शिमलाः हिमाचल में आज होली पर मौसम मेहरबान रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में मौसम साफ रहेगा जबकि ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
हिमाचल में 11 मार्च से 15 मार्च तक भारी बारिश और ओलावर्ष्टि के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से 11 मार्च को शिमला, चम्बा, सोलन, कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट जबकि 12 मार्च को भारी बारिश और ओलावर्ष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलने की संभावना भी जताई गई है.
वहीं, सोमवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी की गई. शिमला में तापमान 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि केलांग, मनाली में अभी भी तापमान माईनस में चल रहा है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान मौसम साफ बना रहा. जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा जबकि बुधवार से फिर मौसम करवट बदलेगा और 15 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा.