शिमला: प्रदेश से मानसून विदा होने के बाद अब मौसम साफ हो गया है. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को धूप खिली रही. वहीं, सोमवार से प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में मौसम करवट बदलने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम 14 अक्टूबर तक साफ बना रहेगा.
राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को मौसम साफ बना रहा. जिससे तापमान में भी एक दो डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश के निचले हिस्सों में 14 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहने से तापमान में भी वृद्धि हो रही है.
प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. रविवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 14.6, सुंदरनगर 12.4, कल्पा 6.7, धर्मशाला 16.8, ऊना 20.7, नाहन 19.9, केलांग 3.8, पालमपुर 14.5, सोलन 12.0, मनाली 8.6, कांगड़ा 17.0, मंडी 15.3, बिलासपुर 19.0, हमीरपुर 19.2, चंबा 14.1, डलहौजी 13.3, कुफरी 13.5 और पांवटा साहिब में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम सुहावना होने से बढ़ने लगे पर्यटक: हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन पर इन दिनों मौसम सुहावना होने के कारण पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. अन्य राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं. शिमला के रिज और माल रोड पर सैलानियों का सैलाब उमड़ा है. सैलानियों के आने से पर्यटन नगरी में होटलों में अच्छी खासी आक्यूपेंसी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- मंडी की जनता की भावनाओं के साथ खेलना कांग्रेस को महंगा पड़ेगा: जयराम ठाकुर