शिमलाः प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों के सिलेबस को परीक्षाओं से पहले समय रहते पूरा करने के आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए है. विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को यह निर्देश जारी कर दिए है कि छात्रों का 100 फीसदी सिलेबस पढ़ाया जाए और सिलेबस को आधा अधूरा ना छोड़ा जाए.
छात्रों को पढ़ना होगा 70 फीसदी सिलेबस
विभाग के आदेशों के तहत अब छात्रों को पूरा सिलेबस बोर्ड की परीक्षाओं से पहले शिक्षकों को पढ़ाना होगा. 4 मई से प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं होनी है. इन परीक्षाओं में छात्रों के प्रश्न पत्र 70 फीसदी सिलेबस में से ही डाले जायेगे बावजूद इसके भी छात्रों को सिलेबस पूरा ही पढ़ाया जाएगा.
4 मई से होगी बोर्ड की परीक्षाएं
गौर रहें कि कोविड-19 के वजह से जो परिस्थियां बनी उसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. छात्रों की बोर्ड की परीक्षाएं देरी से करवाई जाएंगी. बच्चों के प्रश्न पत्र भी 70 फीसदी सिलेबस से ही तैयार किए जाएंगे. अब इस बार मार्च में बोर्ड की परीक्षाओं को न करवाते हुए 4 मई से यह परीक्षाएं करवाई जा रही है. परीक्षा पैटर्न में बदलाव के साथ ही समय में भी बदलाव कोविड-19 की वजह से किए गए हैं.
विभाग ने दिए निर्देश
शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों से यह जानकारी भी मांगी गई है कि कितना सिलेबस छात्रों का पूरा कर लिया गया है. इसमें अधिकतर स्कूल तो ऐसे है, जिन्होंने सिलेबस पूरा कर छात्रों का रिवीजन भी करवा दिया है, लेकिन कुछ स्कूल ऐसे हैं, जिनका सिलेबस अभी अधूरा है, उन्हें सिलेबस पूरा कर छात्रों का रिवीजन शुरू करने के निर्देश विभाग की ओर से जारी किए गए हैं.
हर घर पाठशाला कार्यक्रम
शिक्षा विभाग की ओर से हर घर पाठशाला कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों से जुड़ने के साथ ही उनके जो डाउट है उन्हें क्लीयर करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. विभाग का प्रयास है कि छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में जो विषय समझ नहीं आ रहे हैं. शिक्षक उन विषयों पर फोकस करें और छात्रों को यह विषय पढ़ाएं.