ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस का टारगेट तय: एक महीने में भाजपा के खिलाफ चार्जशीट होगी तैयार, सरकार को इन मुद्दों पर घेरेंगे - हिमाचल कांग्रेस का टारगेट तय

उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को चुस्त और दुरुस्त करने में जुट गई है. मेनिफेस्टो तैयार करने के साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट बनाने का काम भी शुरू करने जा रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Himachal Pradesh Congress) कमेटी मेनिफेस्टो चार्जशीट कमेटियों की बैठक मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित हुई. इस दौरान चार्जशीट का टारगेट तय किया गया.

हिमाचल कांग्रेस का टारगेट तय
हिमाचल कांग्रेस का टारगेट तय
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 7:13 AM IST

शिमला: उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को चुस्त और दुरुस्त करने में जुट गई है. मेनिफेस्टो तैयार करने के साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट बनाने का काम भी शुरू करने जा रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Himachal Pradesh Congress)कमेटी, मेनिफेस्टो चार्जशीट कमेटियों की बैठक वीरवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित हुई. जयराम सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों को चार्जशीट में प्रमुख्ता के साथ उजागर किया जाएगा.

एक महीने में तैयार होगी चार्जशीट: बैठक में निर्णय लिया गया कि एक महीने के भीतर चार्जशीट को तैयार किया जाएगा. मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री से लेकर विधायकों की कारगुजारियों को इसमें उजागर किया जाएगा. चार्जशीट में कोई भी आरोप बेबुनियाद नहीं होगा. हर आरोप के पुख्ता सबूत जुटाकर उसे चार्जशीट में शामिल किया जाएगा.
पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला व ब्लाॅक अध्यक्षों सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर उनके क्षेत्र में भ्रष्टाचार का कोई मामला है तो उसे कमेटी को भेजने के निर्देश दिए थे. पार्टी के पास कई मामले आ चुके हैं. कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ दो अलग-अलग वर्ग में चार्जशीट तैयार करेगी. एक वर्ग में भ्रष्टाचार को शामिल किया जाएगा. दूसरे वर्ग में जो नेता विकास कार्य करवाने में विफल रहे , उनकी नाकामियों को जनता के बीच रखा जाएगा.


पेपर लीक पर पूरी सरकार पर निशाना: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का पेपर लीक और जेओए आईटी पेपर लीक मामला चार्जशीट में सबसे प्रमुख रहेगा. मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है, ऐसे में कांग्रेस मुख्यमंत्री पर ही सीधा निशाना साधेगी. इसके अलावा पूरी सरकार को इस मसले पर घेरेगी. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इसको लेकर लगातार जनता काे गुमराह कर रही है. इस मामले को रफा -दफा करने की कोशिश की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के सबसे ज्यादा मामले: विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों ने कमेटी को अभी तक भ्रष्टाचार के जो मामले भेजे ,उनमें सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए हैंय इनमें कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में हुई खरीद को आधार बनाया गया है.हालांकि, प्रदेश सरकार इस मामले पर पहले कई बार अपना स्पष्टीकरण दे चुकी , लेकिन कांग्रेस का दावा है कि भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत उसके पास है.

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे: राज्य सचिवालय का सैनिटाइजर मामला, आउटसोर्स कर्मचारियों के पीएफ में गड़बड़ी, मंत्रियों के नाम पर खरीदी गई भूमि, मेक शिफ्ट अस्पताल बनाने के नाम पर हुए कार्य, छवि बनाने के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, चहेतों को नौकरी देने, जल शक्ति विभाग में पाइप खरीद जैसे मामले चार्जशीट में प्रमुखता से उठेंगे.
पहली घोषणा ओपीएस की होगी: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उदयपुर में आयोजित नव चिंतन शिविर में पारित प्रस्तावों व निर्णयों के साथ कांग्रेस आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी धन का दुरुपयोग कर अपनी रैलिया करा रही. सरकार में भर्ती घोटाला के अलावा अन्य विभागों में भी घोटाले हो रहे. कांग्रेस प्रदेश चार्जशीट कमेटी की बैठक आयोजित की गई है जिसमें पाइप घोटाला और पुलिस भर्ती घोटाले के अलावा अन्य अन्य अनियमितताओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक भी हुई और कांग्रेस सरकार बनते ही ओपीएस की बहाली करेगी. मेनिफेस्टो में सबसे पहली घोषणा ओपीएस की होगी.

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल, घर-घर जाकर गिनाई जाएंगी भाजपा की उपलब्धियां: सुरेश कश्यप

शिमला: उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को चुस्त और दुरुस्त करने में जुट गई है. मेनिफेस्टो तैयार करने के साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट बनाने का काम भी शुरू करने जा रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Himachal Pradesh Congress)कमेटी, मेनिफेस्टो चार्जशीट कमेटियों की बैठक वीरवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित हुई. जयराम सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों को चार्जशीट में प्रमुख्ता के साथ उजागर किया जाएगा.

एक महीने में तैयार होगी चार्जशीट: बैठक में निर्णय लिया गया कि एक महीने के भीतर चार्जशीट को तैयार किया जाएगा. मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री से लेकर विधायकों की कारगुजारियों को इसमें उजागर किया जाएगा. चार्जशीट में कोई भी आरोप बेबुनियाद नहीं होगा. हर आरोप के पुख्ता सबूत जुटाकर उसे चार्जशीट में शामिल किया जाएगा.
पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला व ब्लाॅक अध्यक्षों सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर उनके क्षेत्र में भ्रष्टाचार का कोई मामला है तो उसे कमेटी को भेजने के निर्देश दिए थे. पार्टी के पास कई मामले आ चुके हैं. कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ दो अलग-अलग वर्ग में चार्जशीट तैयार करेगी. एक वर्ग में भ्रष्टाचार को शामिल किया जाएगा. दूसरे वर्ग में जो नेता विकास कार्य करवाने में विफल रहे , उनकी नाकामियों को जनता के बीच रखा जाएगा.


पेपर लीक पर पूरी सरकार पर निशाना: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का पेपर लीक और जेओए आईटी पेपर लीक मामला चार्जशीट में सबसे प्रमुख रहेगा. मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है, ऐसे में कांग्रेस मुख्यमंत्री पर ही सीधा निशाना साधेगी. इसके अलावा पूरी सरकार को इस मसले पर घेरेगी. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इसको लेकर लगातार जनता काे गुमराह कर रही है. इस मामले को रफा -दफा करने की कोशिश की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के सबसे ज्यादा मामले: विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों ने कमेटी को अभी तक भ्रष्टाचार के जो मामले भेजे ,उनमें सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए हैंय इनमें कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में हुई खरीद को आधार बनाया गया है.हालांकि, प्रदेश सरकार इस मामले पर पहले कई बार अपना स्पष्टीकरण दे चुकी , लेकिन कांग्रेस का दावा है कि भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत उसके पास है.

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे: राज्य सचिवालय का सैनिटाइजर मामला, आउटसोर्स कर्मचारियों के पीएफ में गड़बड़ी, मंत्रियों के नाम पर खरीदी गई भूमि, मेक शिफ्ट अस्पताल बनाने के नाम पर हुए कार्य, छवि बनाने के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, चहेतों को नौकरी देने, जल शक्ति विभाग में पाइप खरीद जैसे मामले चार्जशीट में प्रमुखता से उठेंगे.
पहली घोषणा ओपीएस की होगी: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उदयपुर में आयोजित नव चिंतन शिविर में पारित प्रस्तावों व निर्णयों के साथ कांग्रेस आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी धन का दुरुपयोग कर अपनी रैलिया करा रही. सरकार में भर्ती घोटाला के अलावा अन्य विभागों में भी घोटाले हो रहे. कांग्रेस प्रदेश चार्जशीट कमेटी की बैठक आयोजित की गई है जिसमें पाइप घोटाला और पुलिस भर्ती घोटाले के अलावा अन्य अन्य अनियमितताओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक भी हुई और कांग्रेस सरकार बनते ही ओपीएस की बहाली करेगी. मेनिफेस्टो में सबसे पहली घोषणा ओपीएस की होगी.

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल, घर-घर जाकर गिनाई जाएंगी भाजपा की उपलब्धियां: सुरेश कश्यप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.