धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड पॉलिटेक्निक दूसरे और चौथे सेमेस्टर के भावी इंजीनियरों को प्रमोट करेगा. छात्रों को यह प्रमोशन उनके पिछले सेमेस्टर व वर्तमान समेस्टरों के इंटरनल असेसमेंट के आधार पर मिलेगी. इसके अलावा 25 सितंबर से बोर्ड अंतिम वर्ष व पहले से छठे सेमेस्टर की री-अपीयर परीक्षाओं का संचालन करेगा, जिसकी डेटशीट तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जारी कर दी है.
जानकारी के अनुसार कोविड-19 के चलते पॉलिटेक्निक के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के रेगुलर छात्रों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में प्रमोट करने का फैसला लिया है. तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव को सरकार ने भी स्वीकृति दे दी है. छात्रों को प्रमोट करने से पहले पिछले सेमेस्टर में उनकी अंक और मौजूदा सेमेस्टर की इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे.
वहीं, अंतिम वर्ष नियमित व पहले से छठे सेमेस्टर के री-अपीयर छात्रों की परीक्षाएं 25 सितंबर से संचालित की जाएंगी. इसके लिए बोर्ड ने डेटशीट तैयार कर ली है , जिसे बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. अगर पॉलिटेक्निक का कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो ऐसे छात्रों की अंतिम वर्ष व री-अपीयर की परीक्षाएं अभी नहीं ली जाएंगी. इन छात्रों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड बाद में परीक्षाएं देने का मौका देगा.
सचिव तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सुनील वर्मा कहना है कि पिछले सेमेस्टर के परिणामों और वर्तमान सेमेस्टरों के इंटरनल असेसमेंट के बाद पॉलिटेक्निक के दूसरे और चौथे सेमेस्टरों के छात्रों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने प्रमोट करने का फैसला लिया है. इसके अलावा अंतिम और री-अपीयर छात्रों की परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी. साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले छात्रों की परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः सत्ती ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, उत्कृष्ट कार्यों के लिए जताया आभार