शिमला: विश्वविख्यात आर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ डॉ. राज बहादुर के (Doctor Raj Bahadur) अपमान पर समूचे हिमाचल में रोष की लहर है. हिमाचल के ऊना जिले से संबंध रखने वाले डॉ. राज बहादुर पंजाब की बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (Baba Farid University of Health Sciences) पद पर थे. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया, जिसके बाद से डॉ. राजबहादुर ने बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के पद से इस्तीफा दे दिया. उनके समर्थन में कई डॉक्टर्स ने भी अपना इस्तीफा (Doctor Raj Bahadur Resigned) दे दिया है.
मुकेश अग्निहोत्री बोले- नहीं सहन होगा ऐसा अपमान: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने भी पंजाब सरकार के मंत्री के रवैये की भर्त्सना की है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी पंजाब सरकार के मंत्री के ऐसे व्यवहार की कड़ी निंदा की है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष ने (Mukesh Agnihotri On Doctor Raj Bahadur) बाकायदा पोस्ट डालकर लिखा है कि डॉ. राज बहादुर देश के सर्वश्रेष्ठ स्पाइन सर्जन हैं और ऐसे डॉक्टर का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एलोपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी पंजाब सरकार के मंत्री से माफी मांगने के लिए कहा है.
राजेंद्र राणा ने बताया बेहद शर्मनाक घटना: वहीं, सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने भी मामले पर तीखी प्रक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कहा है कि हिमाचल की माटी के इस सपूत की प्रतिभा का देश व विदेश के चिकित्सा जगत ने लोहा माना है (Rajinder Rana On Doctor Raj Bahadur) और देश के कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से डॉ. राज बहादुर को नवाजा गया है लेकिन पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिस तरह उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, वह बेहद शर्मनाक ही नहीं बल्कि हिमाचल की जनता के स्वाभिमान पर चोट भी है. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया भगवंत मान में जरा भी नैतिकता बची है तो उन्हें तुरंत अपने बिगड़ैल मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त कर देना चाहिए और साथ ही समूचे चिकित्सा जगत के साथ-साथ हिमाचल की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए.
डॉक्टर राज बहादुर विश्वविख्यात स्पाइन सर्जन: संयुक्त चिकित्सक संघर्ष समिति ने बाकायदा बयान जारी कर कहा है कि पंजाब के सीएम को तुरंत अपने मंत्री से माफी मंगवानी चाहिए. साथ ही एसोसिएशन ने ऐसे मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. उल्लेखनीय है कि डॉक्टर राज बहादुर विश्वविख्यात स्पाइन सर्जन हैं और उनका लिटरेचर देश-विदेश में पढ़ाया जाता है. वे पीजीआई चंडीगढ़ में आर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी रहे हैं. इसके अलावा वे जीएमसीएच चंडीगढ़ के मुखिया रहे हैं. वर्ष 2014 से वे पंजाब की बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी रहे हैं.
देश ही नहीं विदेश के नामी संस्थान देते हैं ऑफर: डॉ. राजबहादुर यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, स्विटजरलैंड सहित कई अन्य देशों में फैलोशिप होल्डर हैं. उनके पास आर्थोपेडिक्स सर्जरी में चार दशक का रिसर्च का अनुभव है. बड़ी बात है कि देश में मेडिकल एजूकेशन को रेग्युलेट करने वाली संस्था नेशनल मेडिकल कमीशन में डॉ. राज बहादुर भी शामिल हैं. देश ही नहीं विदेश के नामी संस्थान उन्हें अपने यहां नियुक्ति के लिए ऑफर करते रहे हैं, लेकिन उन्होंने सेवा के लिए अपने ही देश को चुना है. डॉ. राज बहादुर ने स्पाइन सर्जरी में क्रांतिकारी काम किया है.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी इस वाक्या को बताया निंदनीय: आईजीएमसी अस्पताल के आर्थो विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश सूद, जो डॉक्टर्स की प्रतिनिधि संस्था सैमडिकोट के अध्यक्ष भी हैं, ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री और ऊना जिले से संबंध रखने वाले वीरेंद्र कंवर का कहना है कि पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को देश के ऐसे महान चिकित्सक का अपमान नहीं करना चाहिए था. उल्लेखनीय है कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने एक स्वास्थ्य संस्थान के दौरे के समय बेड पर फटे हुए गद्दे को देखते हुए डॉ. राज बहादुर को उस पर लेटने के लिए मजबूर किया था. इस अपमान से आहत डॉ. राज बहादुर ने इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें: 5 साल बाद फिर प्रेम शर्मा कांग्रेस में शामिल, मनाली में भाजपा को हुआ डैमेज