शिमला: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया है और अब पूरे देश में महिला कांग्रेस इस नारे को लेकर सड़कों पर उतर रही है. इस नारे के 125 दिन पूरे होने पर हिमाचल महिला कांग्रेस ने राजधनी शिमला में मार्च निकाला. काफी तादात में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने चौड़ा मैदान से कांग्रेस ऑफिस तक रैली (Mahila Congress rally in shimla) निकाली और यूपी विधानसभा चुनावों में महिलाओं को टिकट देने पर प्रियंका वाड्रा का आभार जताया.
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने महिला और बेटियों को सम्मान दिलाने का बीड़ा उठाया है और 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया है और आज इस नारे को 125 दिन पूरे हो गए हैं. जिस उपलक्ष्य पर आज मार्च निकाला है.
उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे हैं और राजनीति में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही पंचायतीराज में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की थी और अब प्रियंका वाड्रा ने महिलाओं को आगे लाने का बीड़ा उठाया है और उत्तर प्रदेश में महिलाओं को विधानसभा में टिकट दी है. अन्य राजनीतिक दल भी महिलाओं को अब टिकट आवंटित कर रहे हैं और आने वाले समय में प्रदेश में भी महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें : सीएम जयराम की तबीयत में सुधार, मंगलवार को लौट सकते हैं शिमला : सुरेश भारद्वाज