शिमलाः हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से आम लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं को जानने के लिए अब एक नया कार्यक्रम शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है. अब सरकार वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम के जरिये हिमाचल की जनता की हालचाल जानेंगी.
इस बारे प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि कोरोना महामारी से पैदा हुए संकट में भी मुख्यमंत्री वर्चुअली प्रदेशवासियों के संपर्क में रहे और जनसमस्याओं का जानने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. इसी को लेकर मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के लिए एक कार्यक्रम शुरू करना चाहते हैं. यह कार्यक्रम सोशल मीडिया, रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से महीने में एक बार प्रसारित होगा.
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम ‘मन की बात’ की तर्ज पर आयोजित होगा. ऐसे में प्रदेशवासी राज्य में हुई घटनाओं, प्रेरणादायक कार्यों या हिमाचल सरकार के कार्यों व योजनाओं के बारे में अपने सुझाव साझे कर सकते हैं. कार्यक्रम में प्रदेशवासियों से जुड़ी बातों का जिक्र किया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश में आम नागरिक अपने सुझाव साझे कर सकते हैं.
नाम भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है तय
इस वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम के आकर्षक नाम के लिए के लिए हिमाचल सरकार ने आम लोगों से सुझाव मांगे हैं. आकर्षक नाम सुझाने वाले प्रतिभागी को मुख्यमंत्री 5000 रुपए की राशि बतौर इनाम दी जाएगी. सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2020 तय की गई है.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य का आम नागरिक मुख्यमंत्री तक अपने व्यक्तिगत विचार पहुंचा सकता है. सरकार का कहना है कि कार्यक्रम आमजन के लिए सहायक सिद्ध होगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग और हिमाचल माईगव द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण में राठौर का बड़ा बयान, बोले: राजीव गांधी की सरकार ने खुलवाया था मंदिर का ताला
ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने किसानों से की प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील, SPNF परियोजना को भी सराहा