ETV Bharat / city

राज्यपाल व CM ने दलाई लामा को उनके 85वें जन्म दिवस पर दी बधाई - himachal governor on dalai lama

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने धर्मगुरू दलाई लामा को उनके 85वें जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि महामहिम दलाई लामा आने वाले कई सालों तक मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे.

Jairam congratulated Dalai Lama
Jairam congratulated Dalai Lama
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:20 PM IST

शिमलाः हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को धर्म गुरू दलाई लामा को उनके 85वें जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने कहा कि धर्म गुरू दलाई लामा शांति, प्रेम और करूणा का प्रतीक हैं. वे शांति, भलाई के धर्मोपदेशक और श्रद्धेय नेता हैं.

राज्यपाल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि महामहिम दलाई लामा आने वाले कई सालों तक मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे.

वहीं, धर्म गुरू दलाई लामा को अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह विश्व शांति का जीवंत उदाहरण हैं जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन मानव सेवा, पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक शन्ति के लिए समर्पित किया है. मुख्यमंत्री ने धर्मगुरू दलाई लामा के स्वस्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की है.

गौरतलब है कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को उनके 85वें जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. तेनजिन ग्यात्सो को जिस समय दलाई लामा के तौर पर मान्यता मिली थी, उस वक्त वे सिर्फ दो साल के थे. 14वें तिब्बती धर्मगुरु को साल 1989 में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार मिल चुका है. इसके अलावा दुनिया भर में उनको 150 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.

तिबितियन धर्म गुरु दलाई लामा काे जन्मदिवस के अवसर पर तिबितियन मठों में विशेष आयोजन होते थे. वहीं, इस बार कोविड की वजह से यह आयोजन नहीं हो पाए हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल शत-प्रतिशत घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्यः सीएम जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें- लोकसभा और राज्यसभा की तर्ज पर ही तय किया जाएगा हिमाचल विधानसभा का सत्र: मंत्री सुरेश भारद्वाज

शिमलाः हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को धर्म गुरू दलाई लामा को उनके 85वें जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने कहा कि धर्म गुरू दलाई लामा शांति, प्रेम और करूणा का प्रतीक हैं. वे शांति, भलाई के धर्मोपदेशक और श्रद्धेय नेता हैं.

राज्यपाल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि महामहिम दलाई लामा आने वाले कई सालों तक मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे.

वहीं, धर्म गुरू दलाई लामा को अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह विश्व शांति का जीवंत उदाहरण हैं जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन मानव सेवा, पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक शन्ति के लिए समर्पित किया है. मुख्यमंत्री ने धर्मगुरू दलाई लामा के स्वस्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की है.

गौरतलब है कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को उनके 85वें जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. तेनजिन ग्यात्सो को जिस समय दलाई लामा के तौर पर मान्यता मिली थी, उस वक्त वे सिर्फ दो साल के थे. 14वें तिब्बती धर्मगुरु को साल 1989 में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार मिल चुका है. इसके अलावा दुनिया भर में उनको 150 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.

तिबितियन धर्म गुरु दलाई लामा काे जन्मदिवस के अवसर पर तिबितियन मठों में विशेष आयोजन होते थे. वहीं, इस बार कोविड की वजह से यह आयोजन नहीं हो पाए हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल शत-प्रतिशत घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्यः सीएम जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें- लोकसभा और राज्यसभा की तर्ज पर ही तय किया जाएगा हिमाचल विधानसभा का सत्र: मंत्री सुरेश भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.