ETV Bharat / city

विद्युत बोर्ड जल्द जारी करे नया वेतन आयोग की सिफारिशें: तकनीकी कर्मचारी संघ - shimla latest hindi news

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीक कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त(Technical Employees Union thanked jairam) किया है. संघ ने बिजली बोर्ड प्रबंधन से बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान तुरंत प्रभाव से दिए जाने की मांग (Himachal Electricity Board Technical Employees Union) भी की है. t

Himachal Electricity Board Technical Employees Union
हिमाचल तकनीकी कर्मचारी संघ
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 2:02 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीक कर्मचारी संघ ने बिजली बोर्ड में कार्यरत जूनियर टी मेट एवं जूनियर हेल्पर की पदोन्नति के लिए समय अवधि 4 वर्ष से 3 वर्ष करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया (Technical Employees Union thanked jairam) है. संघ के महामंत्री नेकराम ठाकुर ने कहा कि इसकी पुष्टि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने प्रेस संबोधन में की है.

नेकराम ठाकुर ने कहा कि 8 फरवरी 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ भारतीय मजदूर संघ की बैठक हुई थी. जिसमें भारतीय मजदूर संघ से संबंधित सभी यूनियनों के शीर्ष पदाधिकारियों ने भाग (Himachal Electricity Board Technical Employees Union) लिया. इस बैठक में तकनीकी कर्मचारी संघ ने जूनियर टी मेट और जूनियर हेल्पर के विषय को बड़ी गंभीरता से रखा था, जिस पर मुख्यमंत्री ने बिजली बोर्ड को उनकी घोषणा के अनुरूप आदेश करने के निर्देश दिए थे.

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने बिजली बोर्ड प्रबंधन से यह भी मांग की है कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी संशोधित वेतनमान तुरंत प्रभाव से दिए जाएं. हिमाचल सरकार ने अन्य विभागों के कर्मचारियों को इस माह के वेतन को संशोधित वेतनमान के अनुसार देने के आदेश (new pay commission recommendations) दिए हैं. जिस पर बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी स्वभाविक तौर पर नए वेतन की आस लगाए हुए हैं.

दरअसल बिजली बोर्ड कर्मियों और पेंशनरों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. नए वेतनमान को देने के बाद बोर्ड की आर्थिक स्थिति पर क्या फर्क पड़ेगा, इसका अध्ययन करने के लिए बीओडी की बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया (Himachal Electricity Board Technical Employees Union) है. इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही बोर्ड द्वारा नए वेतनमान पर फैसला किया जाएगा. दो सप्ताह के भीतर कमेटी की रिपोर्ट आने के आसार हैं. इस रिपोर्ट के आधार पर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को नया वेतनमान दिया जाने पर फैसला लिया जाना है.



ये भी पढ़ें: स्कूल चलें हम...विद्यालयों में लौटी रौनक, स्कूल पहुंच कर बच्चे दिखे उत्साहित

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीक कर्मचारी संघ ने बिजली बोर्ड में कार्यरत जूनियर टी मेट एवं जूनियर हेल्पर की पदोन्नति के लिए समय अवधि 4 वर्ष से 3 वर्ष करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया (Technical Employees Union thanked jairam) है. संघ के महामंत्री नेकराम ठाकुर ने कहा कि इसकी पुष्टि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने प्रेस संबोधन में की है.

नेकराम ठाकुर ने कहा कि 8 फरवरी 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ भारतीय मजदूर संघ की बैठक हुई थी. जिसमें भारतीय मजदूर संघ से संबंधित सभी यूनियनों के शीर्ष पदाधिकारियों ने भाग (Himachal Electricity Board Technical Employees Union) लिया. इस बैठक में तकनीकी कर्मचारी संघ ने जूनियर टी मेट और जूनियर हेल्पर के विषय को बड़ी गंभीरता से रखा था, जिस पर मुख्यमंत्री ने बिजली बोर्ड को उनकी घोषणा के अनुरूप आदेश करने के निर्देश दिए थे.

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने बिजली बोर्ड प्रबंधन से यह भी मांग की है कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी संशोधित वेतनमान तुरंत प्रभाव से दिए जाएं. हिमाचल सरकार ने अन्य विभागों के कर्मचारियों को इस माह के वेतन को संशोधित वेतनमान के अनुसार देने के आदेश (new pay commission recommendations) दिए हैं. जिस पर बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी स्वभाविक तौर पर नए वेतन की आस लगाए हुए हैं.

दरअसल बिजली बोर्ड कर्मियों और पेंशनरों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. नए वेतनमान को देने के बाद बोर्ड की आर्थिक स्थिति पर क्या फर्क पड़ेगा, इसका अध्ययन करने के लिए बीओडी की बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया (Himachal Electricity Board Technical Employees Union) है. इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही बोर्ड द्वारा नए वेतनमान पर फैसला किया जाएगा. दो सप्ताह के भीतर कमेटी की रिपोर्ट आने के आसार हैं. इस रिपोर्ट के आधार पर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को नया वेतनमान दिया जाने पर फैसला लिया जाना है.



ये भी पढ़ें: स्कूल चलें हम...विद्यालयों में लौटी रौनक, स्कूल पहुंच कर बच्चे दिखे उत्साहित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.