ETV Bharat / city

नए साल के पहले दिन 193 कोरोना के नए मामले, 412 हुए ठीक - हिमाचल कोविड केस

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को प्रदेश में 163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,615 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में अब तक कुल 7,72,021 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,15,032 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

himachal corona virus tracker
himachal corona virus tracker
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:06 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में साल 2021 के पहले दिन प्रदेश में 193 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,394 कोरोना के मामले एक्टिव हैं. बता दें कि साल 2020 के आखिरी पंद्रह दिनों में कोरोना के मामले कम सामने आए.

412 कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे घर

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,470 पर पहुंच गया है. शुक्रवार को 412 कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को ही हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 924 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 52,104 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर1350530
चंबा1170324
हमीरपुर1761208
कांगड़ा42046163
किन्नौर340603
कुल्लू660718
लाहौल-स्पीति360004
मंडी5586039
शिमला2512046
सिरमौर910634
सोलन3600532
ऊना1500311
कुल मामले2394193412

गौरतलब है कि हिमाचल में अब तक कुल 7,80,439 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,24,060 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 909 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

ये भी पढ़ें- इस बार 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस रहेगा खास, PM मोदी दे सकते हैं प्रदेश के नाम संदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में साल 2021 के पहले दिन प्रदेश में 193 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,394 कोरोना के मामले एक्टिव हैं. बता दें कि साल 2020 के आखिरी पंद्रह दिनों में कोरोना के मामले कम सामने आए.

412 कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे घर

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,470 पर पहुंच गया है. शुक्रवार को 412 कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को ही हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 924 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 52,104 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर1350530
चंबा1170324
हमीरपुर1761208
कांगड़ा42046163
किन्नौर340603
कुल्लू660718
लाहौल-स्पीति360004
मंडी5586039
शिमला2512046
सिरमौर910634
सोलन3600532
ऊना1500311
कुल मामले2394193412

गौरतलब है कि हिमाचल में अब तक कुल 7,80,439 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,24,060 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 909 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

ये भी पढ़ें- इस बार 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस रहेगा खास, PM मोदी दे सकते हैं प्रदेश के नाम संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.