शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा कुछ हद तक कम हुआ है. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,521 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 231 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20,817 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 214 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 293 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 17,974 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 106, चंबा में 65, हमीरपुर में 181, कांगड़ा में 192, किन्नौर में 91, कुल्लू में 431, लाहौल स्पीति में 55, मंडी में 472, शिमला में 400, सिरमौर में 145, सोलन में 279 और ऊना में 104 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
मंगलवार को जिलेवार दर्ज किए हुए नए केस
बिलासपुर में कोरोना के 14, चंबा में 3, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 39, किन्नौर में 15, कुल्लू में 48, लाहौल स्पीति में 4, मंडी में 24, शिमला में 28, सिरमौर में 8, सोलन में 4 और ऊना में 3 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 3,75,778 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3,54,522 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और 439 लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग: 2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, पुलिस विभाग में भरे जाएंगे 1334 रिक्त पद
ये भी पढ़ें- मां शूलिनी मंदिर में पुजारी ने IAS अधिकारी रितिका जिंदल को हवन करने से रोका, जानिए वजह