शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा कुछ हद तक कम हुआ है. रविवार को प्रदेश में कोरोना वायरस को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा 16040 पहुंच गया. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,630 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, रविवार को प्रदेश में 170 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18,967 पर पहुंचा है. वहीं, रविवार को 217 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में तीन लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. वहीं, कोरोना से अब तक 263 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 156, चंबा में 87, हमीरपुर में 144, कांगड़ा में 264, किन्नौर में 34, कुल्लू में 269, लाहौल स्पीति में 109, मंडी में 538, शिमला में 441, सिरमौर में 152, सोलन में 306 और ऊना में 130 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
रविवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए केस
बिलासपुर में 12, चंबा में 8, हमीरपुर में 17, कांगड़ा में 23, किन्नौर में 0, कुल्लू में 14, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 40, शिमला में 30, सिरमौर में 7, सोलन में 7 और ऊना में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 3,45,263 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3,26,193 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 103 लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.
ये भी पढ़ें- कंडक्टर भर्ती परीक्षा: प्रश्न पत्र लीक मामले में CM ने दिए जांच के आदेश
ये भी पढ़ें- सोमवार से 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन