ETV Bharat / city

हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के 331 नए मामले, अब तक 130 लोगों की मौत - himachal corona tracker

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 331 केस सामने आए हैं. मंगलवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,769 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 4,124 हैं. वहीं, मंगलवार शाम मंडी जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

himachal corona tracker
himachal corona tracker
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 11:09 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ रहें हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,124 कोरोना केस एक्टिव हैं और 130 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना 331 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,769 पर पहुंच गया है.

वहीं, मंगलवार को 114 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं. आज ही हिमाचल में सात लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. जबकि कुल 8,491 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. मंगलवार शाम की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में मंडी जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 248, चंबा में 112, हमीरपुर में 120, कांगड़ा में 688, किन्नौर में 47, कुल्लू में 146, लाहौल स्पीति में 102, मंडी में 611, शिमला में 423, सिरमौर में 398, सोलन में 840 और ऊना में 89 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

मंगलवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए कोरोना केस

बिलासपुर में 14, चंबा में 17, हमीरपुर में 10, कांगड़ा में 19, किन्नौर में 03, कुल्लू में 25, लाहौल स्पीति में 01, मंडी में 66, शिमला में 48, सिरमौर में 79, सोलन में 38 और ऊना में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,71,449 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,58,007 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 673 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

ये भी पढ़ें- नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्र को शामिल करने का विरोध जारी, प्रदेश सरकार को भेजी कॉपी

ये भी पढ़ें- अटल टनल से जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: राज्यपाल

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ रहें हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,124 कोरोना केस एक्टिव हैं और 130 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना 331 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,769 पर पहुंच गया है.

वहीं, मंगलवार को 114 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं. आज ही हिमाचल में सात लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. जबकि कुल 8,491 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. मंगलवार शाम की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में मंडी जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 248, चंबा में 112, हमीरपुर में 120, कांगड़ा में 688, किन्नौर में 47, कुल्लू में 146, लाहौल स्पीति में 102, मंडी में 611, शिमला में 423, सिरमौर में 398, सोलन में 840 और ऊना में 89 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

मंगलवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए कोरोना केस

बिलासपुर में 14, चंबा में 17, हमीरपुर में 10, कांगड़ा में 19, किन्नौर में 03, कुल्लू में 25, लाहौल स्पीति में 01, मंडी में 66, शिमला में 48, सिरमौर में 79, सोलन में 38 और ऊना में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,71,449 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,58,007 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 673 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

ये भी पढ़ें- नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्र को शामिल करने का विरोध जारी, प्रदेश सरकार को भेजी कॉपी

ये भी पढ़ें- अटल टनल से जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: राज्यपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.