शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस में टिकट आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इनकी छंटनी का काम दिल्ली में होगा. आज दिल्ली में राज्य चुनाव कमेटी की बैठक होने (Himachal Congress State Election Committee meeting) जा रही है, जिसमें प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों से आए 1,347 आवेदनों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी में सूची बनाई जाएगी. प्रत्याशियों के नाम तय करने का फैसला केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में होगा.
राजीव भवन शिमला में विधानसभा वार आवेदनों की अलग-अलग फाइलें बनाई गईं हैं. रविवार को इन फाइलों को दिल्ली ले जाया गया. आज राज्य चुनाव कमेटी आवेदनों पर विचार करेगी. बैठक में अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित आनंद शर्मा, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंद्र सुक्खू, विप्लव ठाकुर, आशा कुमारी, कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप सिंह राठौर, धनीराम शांडिल, रामलाल ठाकुर मौजूद रहेंगे. इनके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा, विनय कुमार, चंद्र कुमार, रजनीश किमटा, हर्षवर्द्धन चौहान, कुलदीप कुमार, जगत सिंह नेगी, सुरेश चंदेल, सुधीर शर्मा, राजेश धर्माणी, अनिरुद्ध सिंह, रघुवीर सिंह बाली, गोकुल बुटेल, जैनब चंदेल, अनुराग शर्मा, निगम भंडारी और छत्तर सिंह ठाकुर भी बैठक में शामिल होंगे.
बैठक में हर विधानसभा क्षेत्र का पैनल बनाया जाएगा और पैनल में दो या तीन नाम शामिल होंगे. जिन्हें केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजा जाएगा. बता दें कि कांग्रेस के मौजूदा समय में 20 विधायक (Himachal congress ticket allocation) हैं. इसके अलावा 10 के करीब वरिष्ठ पूर्व विधायक हैं. ऐसे में इस सीटों पर ज्यादा चर्चा नहीं होगी और एक-एक नाम ही इन क्षेत्रों से जा सकता है. हालांकि कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस टिकट के काफी तलबगार है और इन्हें सर्वे के आधार पर पैनल बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 'लंपी बीमारी से प्रभावितों को डेढ़ लाख, CM JAIRAM THAKUR की रैलियों में करोड़ों का खर्च'