ETV Bharat / city

जयराम सरकार दबाव में कर रही घोषणाएं, केजरीवाल मॉडल किया जा रहा लागू: नरेश चौहान - naresh chauhan on cm jairam announcement

हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगातें (jairam announcement on himachal day) दी हैं. इसके साथ ही विपक्ष ने इस फैसले पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि आज हिमाचल दिवस था और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश के कर्मचारियों और प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन मुख्यमंत्री ने न तो कर्मचारियों, न महंगाई और न ही बेरोजगारी (unemployment in himachal) को लेकर कोई बात की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 उपचुनाव हारने के बाद से ही जयराम सरकार दबाव में थी और अब चुनावी वर्ष (Himachal Assembly Election 2022) में लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं.

naresh chauhan on cm jairam announcement
हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:19 PM IST

शिमला: हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगातें (jairam announcement on himachal day) दी हैं. एक ओर जहां महिलाओं का बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट दी गई है, वहीं 125 यूनिट बिजली फ्री करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी फ्री कर दिया है. जयराम सरकार की इन घोषणाओं पर विपक्षी दाल कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. जयराम सरकार पर केजरीवाल मॉडल को प्रदेश में लागू करने के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि आज हिमाचल दिवस था और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश के कर्मचारियों और प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन मुख्यमंत्री ने न तो कर्मचारियों, न महंगाई और न ही बेरोजगारी (unemployment in himachal) को लेकर कोई बात की. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मुफ्त देने की बात मुख्यमंत्री ने की, जबकि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मुफ्त दिया जाता था. कुछ वर्षों से ही पानी थोड़ा शुल्क ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से वसूला जाता था जो उतना ज्यादा नहीं था.

हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 उपचुनाव हारने के बाद से ही जयराम सरकार दबाव में थी और अब चुनावी वर्ष में लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं ( naresh chauhan on cm jairam announcement ) कर रहे हैं. प्रदेश में यह पहला फ्री चीजें देने का एक्सपेरिमेंट जयराम सरकार कर रही है. लोग इसको कैसे लेते हैं, यह देखना बाकी है. प्रदेश के लोग हालांकि काफी स्वाभिमान और आत्मसम्मान वाले लोग हैं और कभी भी लोगों में मुफ्त में लेने की चाह नहीं रही है. मुख्यमंत्री ने घबराहट में आकर बिजली पानी फ्री देने का मॉडल यहां लागू करने जा रहे हैं.

नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही कर्ज के बोझ तले दबी है प्रदेश की पर 70000 करोड़ का कर्ज (Debt on himachal pradesh) है और मुख्यमंत्री चुनावी वर्ष (Himachal Assembly Election 2022) में इस तरह से घोषणा ही करके सत्ता वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि सफल होने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री ने हिमाचल दिवस पर महंगाई को लेकर कोई बात नहीं की जबकि इस समय लोग महंगाई से त्रस्त है और राहत की उम्मीद सरकार से लगाए बैठे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला और ना ही ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कोई बात कही.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर AAP का तंज, 'हर जगह FREE का मजाक उड़ाने वाले, चुनाव आने पर अपना रहे केजरीवाल मॉडल'

ये भी पढ़ें: हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री

शिमला: हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगातें (jairam announcement on himachal day) दी हैं. एक ओर जहां महिलाओं का बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट दी गई है, वहीं 125 यूनिट बिजली फ्री करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी फ्री कर दिया है. जयराम सरकार की इन घोषणाओं पर विपक्षी दाल कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. जयराम सरकार पर केजरीवाल मॉडल को प्रदेश में लागू करने के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि आज हिमाचल दिवस था और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश के कर्मचारियों और प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन मुख्यमंत्री ने न तो कर्मचारियों, न महंगाई और न ही बेरोजगारी (unemployment in himachal) को लेकर कोई बात की. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मुफ्त देने की बात मुख्यमंत्री ने की, जबकि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मुफ्त दिया जाता था. कुछ वर्षों से ही पानी थोड़ा शुल्क ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से वसूला जाता था जो उतना ज्यादा नहीं था.

हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 उपचुनाव हारने के बाद से ही जयराम सरकार दबाव में थी और अब चुनावी वर्ष में लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं ( naresh chauhan on cm jairam announcement ) कर रहे हैं. प्रदेश में यह पहला फ्री चीजें देने का एक्सपेरिमेंट जयराम सरकार कर रही है. लोग इसको कैसे लेते हैं, यह देखना बाकी है. प्रदेश के लोग हालांकि काफी स्वाभिमान और आत्मसम्मान वाले लोग हैं और कभी भी लोगों में मुफ्त में लेने की चाह नहीं रही है. मुख्यमंत्री ने घबराहट में आकर बिजली पानी फ्री देने का मॉडल यहां लागू करने जा रहे हैं.

नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही कर्ज के बोझ तले दबी है प्रदेश की पर 70000 करोड़ का कर्ज (Debt on himachal pradesh) है और मुख्यमंत्री चुनावी वर्ष (Himachal Assembly Election 2022) में इस तरह से घोषणा ही करके सत्ता वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि सफल होने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री ने हिमाचल दिवस पर महंगाई को लेकर कोई बात नहीं की जबकि इस समय लोग महंगाई से त्रस्त है और राहत की उम्मीद सरकार से लगाए बैठे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला और ना ही ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कोई बात कही.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर AAP का तंज, 'हर जगह FREE का मजाक उड़ाने वाले, चुनाव आने पर अपना रहे केजरीवाल मॉडल'

ये भी पढ़ें: हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.