शिमला: आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. हालांकि शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation elections) को लेकर भले ही अभी असमंजस बना हुआ है. मामला कोर्ट में होने के चलते अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हो पाई है, लेकिन राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और रणनीति बनाने के जुट गए हैं. शिमला में कांग्रेस पार्टी ने पार्षदों और अन्य पदाधिकारियों के साथ राजीव भवन में बैठक की और आगामी रणनीति बनाई गई.
इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh), कार्यकरणी अध्यक्ष हर्ष महाजन, विधायक अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहे. बैठक में पार्षदों और अन्य पदाधिकरियों से सुझाव लिए गए. वहीं, इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश दिए.
पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनाव काफी नजदीक हैं. ऐसे में इन चुनावों को लेकर कांग्रेस के पार्षद, पूर्व पार्षद सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में सभी सदस्यों के सुझाव लेने के साथ ही नगर निगम के चुनावी मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनावों को लेकर सक्रिय (Pratibha Singh on BJP Preparations) है और उनके लोग वार्डों में काम कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर इन नगर निगम चुनाव में उतरने को कहा गया है.
प्रतिक्षा सिंह ने कहा कि बैठक में मौजूद सदस्यों से सुझाव भी लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला (Shimla MC elections) में भाजपा काबिज है और उनके कार्यकाल में शिमला में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं. बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि घर-घर जाकर आम लोगों को जागरूक करे और कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाएं,
प्रतिभा सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस सक्रिय है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आगामी बैठक (Congress Working Committee meeting) शिमला में करवाने को लेकर शीर्ष नेतृत्व को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी इस बैठक को लेकर डेट घोषित नहीं है.
ये भी पढ़ें: Pratibha Singh on Central Government: केंद्र सरकार ने चुनाव आते देख कम किए पेट्रोल-डीजल के दाम