शिमला: हिमाचल में शनिवार को तीन विधानसभा और एक संसदीय सीट पर मतदान होना है. मतदान से पहले बीजेपी पर कांग्रेस ने मतदाताओं को डराने धमकाने ओर बूथ कैप्चरिंग करने के आरोप लगाए है. हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (himachal congress president kuldeep singh rathore) ने शुक्रवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि भाजपा चारों उप चुनावों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रही है. कहीं शराब दी जा रही है, कहीं धन दिया जा रहा है, तो कहीं डरा धमकाकर कर वोट लेने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर अपनी कड़ी नजर रखते हुए अपनी निष्पक्षता कायम रखनी चाहिए.
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि चुनाव आयोग उनसे मिल भी नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आदर्श आचार संहिता की शिकायतों पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 61 शिकायतें आयोग को भेजी, उनमें 44 शिकायतें डिस्पोज कर दी गई, जिसके संबंध में कोई भी पुख्ता जानकारी कांग्रेस को नहीं बताई गई. इसमें 4 गम्भीर शिकायतों को भारत सरकार के चुनाव आयोग को भेजा गया बताया गया है, जबकि 13 शिकायतें पेंडिंग रखी गई है. उन्होंने कहा कि इन शिकायतों का निपटारा कब होगा, जबकि इसे चुनाव से पहले किया जाना चाहिए था.
कुलदीप राठौर ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि आयोग सरकार के दवाब में कार्य कर रहा है, जो देश के लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी हार से बौखलाए हुए हैं और अपनी जीत का दावा कर अपने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का असफल प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने अब अपना पूरा मन बना लिया है और यह चुनाव परिणाम प्रदेश में होने वाले 2022 में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत की ईबारत लिखेगा.
ये भी पढ़ें: जुब्बल-कोटखाई में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस, लेकिन इस बार बदला-बदला है माहौल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह मंडी में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर अपने काफिले के साथ घूम कर चुनावी सभाओं को कर रहे हैं. उन्होंने आशंका प्रकट की कि मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग हो सकती है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसके प्रति सचेत करते हुए इस पर कड़ी नजर रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन चारों उप चुनावों में भारी बहुमत से विजय हासिल करेगी और भाजपा के प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगे. उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई दल सत्ता में रहते हुए इतनी बड़ी हार का सामना करेगा.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दों का लंबे समय से नहीं निकला है कोई समाधान