ETV Bharat / city

6 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर कांगड़ा आएंगे कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, उपचुनावों को लेकर बनेगी रणनीति - हिमाचल में उपचुनाव

प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गई है. हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी के बाद प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला 6 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर धर्मशाला आ रहे हैं. राजीव शुक्ला मंडी संसदीय क्षेत्र सहित फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई उपचुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे.

himachal-congress-incharge-rajeev-shukla-will-come-to-kangra-on-a-2-day-tour
rajeev shukla
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 7:03 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त के दौरे के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला 6 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर धर्मशाला आ रहे हैं, जहां बैठकें कर उप चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.

कांग्रेस महासचिव रजनीश गुप्ता ने कहा कि राजीव शुक्ला 6 जुलाई को धर्मशाला में राजनीतिक मामलों व रणनीति और समन्वय समिति की बैठकों के बाद चुनाव प्रबंधन की बैठक करेंगे. इसके बाद जिला कांगड़ा के वरिष्ठ पार्टी नेताओं से मुलाकात भी करेंगे.

प्रत्याशियों के नाम पर होगा मंथन

7 जुलाई को राजीव शुक्ला सुबह धर्मशाला में मंडी संसदीय क्षेत्र सहित फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई उपचुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे. इसके बाद धर्मशाला नगर निगम के नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों से मुलाकात करेंगे. 7 जुलाई को ही दोपहर बाद ऊना के लिए रवाना होंगे, जहां नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ बैठक करने के बाद ऊना जिले के पदाधिकारियों से भी बात करेंगे और वहां से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.

उप चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां

बता दें कि प्रदेश में 2 विधानसभा में जुब्बल कोटखाई और फतेहपुर में उपचुनाव होने हैं, जबकि मंडी संसदीय सीट पर भी उप चुनाव होने हैं. उप चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. इसके साथ ही दोनों पार्टियां उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: अटल टनल पर सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका स्थापित करे सरकार: संजय दत्त

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त के दौरे के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला 6 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर धर्मशाला आ रहे हैं, जहां बैठकें कर उप चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.

कांग्रेस महासचिव रजनीश गुप्ता ने कहा कि राजीव शुक्ला 6 जुलाई को धर्मशाला में राजनीतिक मामलों व रणनीति और समन्वय समिति की बैठकों के बाद चुनाव प्रबंधन की बैठक करेंगे. इसके बाद जिला कांगड़ा के वरिष्ठ पार्टी नेताओं से मुलाकात भी करेंगे.

प्रत्याशियों के नाम पर होगा मंथन

7 जुलाई को राजीव शुक्ला सुबह धर्मशाला में मंडी संसदीय क्षेत्र सहित फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई उपचुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे. इसके बाद धर्मशाला नगर निगम के नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों से मुलाकात करेंगे. 7 जुलाई को ही दोपहर बाद ऊना के लिए रवाना होंगे, जहां नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ बैठक करने के बाद ऊना जिले के पदाधिकारियों से भी बात करेंगे और वहां से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.

उप चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां

बता दें कि प्रदेश में 2 विधानसभा में जुब्बल कोटखाई और फतेहपुर में उपचुनाव होने हैं, जबकि मंडी संसदीय सीट पर भी उप चुनाव होने हैं. उप चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. इसके साथ ही दोनों पार्टियां उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: अटल टनल पर सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका स्थापित करे सरकार: संजय दत्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.