ETV Bharat / city

कुलदीप राठौर की दो टूक, कहा: निष्क्रिय पदाधिकारियों को किया जा सकता है पद मुक्त

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 6:02 PM IST

शिमला में कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के सचिवों और ब्लॉक प्रभारियो के साथ अगले चुनावों को लेकर विमर्श किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी में काम न करने वाले पदाधिकरियों को उनके पदों से मुक्त किया जा सकता है.

congress meeting shimla
congress meeting shimla

शिमलाः हिमाचल में पंचायत चुनावों और 2022 की चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने दो दिन तक संगठन के विभिन्न पार्टी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के सचिवों और ब्लॉक प्रभारियों के साथ अगले चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया.

वहीं, इस दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी में काम न करने वाले पदाधिकरियों को उनके पदों से मुक्त किया जा सकता है. साथ ही कुलदीप राठौर ने बैठक में ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए गए. सचिवों को बैठक कर एक रिपार्ट कांग्रेस कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए और दस नवम्बर तक सभी ब्लॉक और 25 तक सभी बूथ स्तर की कमेटियां बनाने को भी कहा.

वीडियो.

आगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो जिम्मेवारियां दी गई हैं, उन्हें पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना होगा और छह महीने के बाद सभी के कार्यों का अवलोकन किया जाएगा. इसके अलावा पार्टी में अनुशासन बनाने पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर किसी का कोई निजी एजेंडा नहीं चलेगा.

कुलदीप राठौर ने कहा कि पंचायत चुनावों और सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने को लेकर दो दिन तक चर्चा सार्थक रही है. पदाधिकरियों की ओर से प्रवक्ताओं को सरकार की नाकामियों को प्रमुखता से उठाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में काम करने वाले लोगो को ही तरजीह दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का राठौर पर पलटवार, PCC चीफ पहले टुकड़ों में बंटी कांग्रेस को संभालें

ये भी पढ़ें- पड़ोसी राज्यों के मुकाबले हिमाचल में कोरोना के मामले कम, अभी सावधानी जरूरी: सैजल

शिमलाः हिमाचल में पंचायत चुनावों और 2022 की चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने दो दिन तक संगठन के विभिन्न पार्टी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के सचिवों और ब्लॉक प्रभारियों के साथ अगले चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया.

वहीं, इस दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी में काम न करने वाले पदाधिकरियों को उनके पदों से मुक्त किया जा सकता है. साथ ही कुलदीप राठौर ने बैठक में ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए गए. सचिवों को बैठक कर एक रिपार्ट कांग्रेस कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए और दस नवम्बर तक सभी ब्लॉक और 25 तक सभी बूथ स्तर की कमेटियां बनाने को भी कहा.

वीडियो.

आगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो जिम्मेवारियां दी गई हैं, उन्हें पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना होगा और छह महीने के बाद सभी के कार्यों का अवलोकन किया जाएगा. इसके अलावा पार्टी में अनुशासन बनाने पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर किसी का कोई निजी एजेंडा नहीं चलेगा.

कुलदीप राठौर ने कहा कि पंचायत चुनावों और सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने को लेकर दो दिन तक चर्चा सार्थक रही है. पदाधिकरियों की ओर से प्रवक्ताओं को सरकार की नाकामियों को प्रमुखता से उठाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में काम करने वाले लोगो को ही तरजीह दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का राठौर पर पलटवार, PCC चीफ पहले टुकड़ों में बंटी कांग्रेस को संभालें

ये भी पढ़ें- पड़ोसी राज्यों के मुकाबले हिमाचल में कोरोना के मामले कम, अभी सावधानी जरूरी: सैजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.