ETV Bharat / city

हिमाचल में कांग्रेस को झटका, प्रदेश महासचिव अरुण शर्मा ने थामा 'झाड़ू'

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता अरुण शर्मा (arun sharma joins aam aadmi party) ने आम आदमी पार्टी का दामन (himachal aam aadmi party) थाम लिया है. इस मौके पर हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा कि अच्छे लोग आप में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि वहां की जनता इस बार दोनों पार्टी को नकारने जा रही है.

arun-sharma-joins-aam-aadmi-party
हिमाचल कांग्रेस को झटका
author img

By

Published : May 5, 2022, 2:25 PM IST

Updated : May 5, 2022, 2:32 PM IST

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता अरुण शर्मा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उनके साथ इंटक के जिला महामंत्री संजय शर्मा ने भी आप पार्टी (arun sharma joins aam aadmi party) शामिल हुए हैं. हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन (himachal in charge satyendra jain) की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अच्छे लोग आम आदमी पार्टी (himachal aam aadmi party) में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि वहां की जनता इस बार दोनों पार्टी को नकारने जा रही है.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की सरकार आती है, लेकिन दोनों ही पार्टियों (satyendra jain on bjp and congress) ने वहां काम नहीं किया. आज हिमाचल प्रदेश की सरकार को 5 साल पूरे होने जा रहे हैं. उनके मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं कि हम आगे काम करेंगे. हिमाचल के लोग काफी समझदार हैं. वहां पर कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की सरकार वहां बारी-बारी जनता को लूट रही थी, लेकिन अब तीसरी पार्टी की एंट्री से यह लोग परेशान हैं. हिमाचल की जनता आप पार्टी को बुला रही है.

  • Himachal में बढ़ता AAP का परिवार!

    आज Congress के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता Arun Sharma जी और इंटक के जिला महामंत्री Sanjay Sharma जी, प्रदेश चुनाव इंचार्ज @SatyendarJain जी और प्रदेश प्रभारी @ipathak25 जी की उपस्थिति में AAP में शामिल हुए।

    अब बदलाव के लिए तैयार है Himachal! pic.twitter.com/UnGrQ32zif

    — AAP (@AamAadmiParty) May 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अरुण शर्मा ने कहा कि परिवर्तन केवल हिमाचल नहीं, बल्कि देश मे होने जा रहा है. जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी का काम हो रहा है, वह काबिले तारिफ है. उन्होंने आम आदमी को खास बन दिया है और खास आदमी को आम बनाया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार आप की सरकार बनाएंगे. कांग्रेस पार्टी छोड़ने को लेकर अरुण शर्मा ने कहा कि गाड़ी में चार ड्राइवर हों तो एक्सीडेंट होता है. पार्टी में गुटबाजी से लोग परेशान हैं, जिसकी वजह से उनके जैसे लोग पार्टी छोड़ने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के कानम गांव में बीजेपी नेताओं का विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला?

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता अरुण शर्मा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उनके साथ इंटक के जिला महामंत्री संजय शर्मा ने भी आप पार्टी (arun sharma joins aam aadmi party) शामिल हुए हैं. हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन (himachal in charge satyendra jain) की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अच्छे लोग आम आदमी पार्टी (himachal aam aadmi party) में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि वहां की जनता इस बार दोनों पार्टी को नकारने जा रही है.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की सरकार आती है, लेकिन दोनों ही पार्टियों (satyendra jain on bjp and congress) ने वहां काम नहीं किया. आज हिमाचल प्रदेश की सरकार को 5 साल पूरे होने जा रहे हैं. उनके मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं कि हम आगे काम करेंगे. हिमाचल के लोग काफी समझदार हैं. वहां पर कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की सरकार वहां बारी-बारी जनता को लूट रही थी, लेकिन अब तीसरी पार्टी की एंट्री से यह लोग परेशान हैं. हिमाचल की जनता आप पार्टी को बुला रही है.

  • Himachal में बढ़ता AAP का परिवार!

    आज Congress के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता Arun Sharma जी और इंटक के जिला महामंत्री Sanjay Sharma जी, प्रदेश चुनाव इंचार्ज @SatyendarJain जी और प्रदेश प्रभारी @ipathak25 जी की उपस्थिति में AAP में शामिल हुए।

    अब बदलाव के लिए तैयार है Himachal! pic.twitter.com/UnGrQ32zif

    — AAP (@AamAadmiParty) May 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अरुण शर्मा ने कहा कि परिवर्तन केवल हिमाचल नहीं, बल्कि देश मे होने जा रहा है. जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी का काम हो रहा है, वह काबिले तारिफ है. उन्होंने आम आदमी को खास बन दिया है और खास आदमी को आम बनाया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार आप की सरकार बनाएंगे. कांग्रेस पार्टी छोड़ने को लेकर अरुण शर्मा ने कहा कि गाड़ी में चार ड्राइवर हों तो एक्सीडेंट होता है. पार्टी में गुटबाजी से लोग परेशान हैं, जिसकी वजह से उनके जैसे लोग पार्टी छोड़ने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के कानम गांव में बीजेपी नेताओं का विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला?

Last Updated : May 5, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.