शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक है. ऐसे में महामारी से बचाव के लिए सख्त फैसले लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महामारी के शुरूआती समय की तरह लोग कोरोनो प्रोटोकॉल का पालन करें.
सामाजिक समारोहों में 50 लोग ही होंगे शामिल
जयराम ठाकुर ने कहा कि सामाजिक समारोहों के दौरान लोगों की लापरवाही के चलते प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब सभी सामाजिक समारोहों में लोगों की संख्या को घटाकर 50 करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक समारोह अब वर्चुअली किए जाएंगे, जिनमें लोगों की उपस्थिति निर्धारित नियमानुसार की जाएगी.
प्रदेश में सात ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी
हिमाचल सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला, क्षेत्रीय और नागरिक अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्मित होने वाले सभी प्री-फैब्रिकेटिड कोविड केन्द्रों का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने प्रदेश को सात ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं.
कोविड वार्ड प्रभारी के रूप में वरिष्ठ अधिकारी नियुक्ति
जयराम ठाकुर ने कहा कि अस्पतालों के प्रभावी प्रबन्धन को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कोविड वार्ड के प्रभारी के रूप में एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करके अस्पतालों में फुलप्रूफ व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया है. उन्होंने उपायुक्तों को कोविड रोगियों के परीक्षण और उपचार के लिए निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को भी शामिल करने के निर्देश दिए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि विशेष रूप से कोविड-19 के मरीजों के अधिक मामलों वाले स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में जल्द परीक्षण और ट्रेसिंग की सुविधा के लिए पर्याप्त पैरा मेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
निर्धारित एसओपी का किया जाए पालन
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी महसूस किया गया है कि निर्धारित एसओपी के पालन में लोगों की लापरवाही इस वायरस के फैलने का प्रमुख कारण है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस प्रवृत्ति पर नजर रखें और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों को लागू करके इस संबंध में उचित उपाय करें.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमण रोकने पर भी फैसला संभव
ये भी पढ़ें- कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले