शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर लगे बैन को सही बताया है. उन्होंने ट्वीट कर भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. सीएम जयराम ने ट्वीट किया कि ' केंद्र सरकार द्वारा देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं.
प्रधानमंत्री @Narendramodi जी के मजबूत नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लग रहा है. यही नया भारत है, यहां आतंकवाद को स्थान नहीं मिलेगा'. पीएफआई पर आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते भारत में पांच साल के लिए बैन किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. यूएपीए एक्ट के तहत इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
बता दें कि PFI एक कट्टरपंथी संगठन है. 2017 में NIA ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. NIA जांच में इस संगठन के कथित रूप से हिंसक और आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के बात आई थी. NIA के डोजियर के मुताबिक यह संगठन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया.
ये भी पढ़ें: जेओए आईटी को 38100 रुपए वेतन व क्लर्क का वेतन 28900, जेओए के आरएंडपी रूल्ज में हुआ संशोधन