शिमला/दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने जेपी नड्डा से हिमाचल के राजनीतिक और सामाजिक हालातों पर चर्चा की.
इनता ही नहीं उन्होंने कोरोना संकट के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया. ये भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि हिमाचल में कैबिनेट विस्तार के बाद बोर्ड और निगम में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की तैनाती को लेकर भी स्थिति जल्द साफ हो सकती है.
गौरतलब है कि सीएम जयराम ठाकुर रविवार को दिल्ली पहुंचे थे. सीएम ने रविवार शाम को 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह सहित आयोग के दूसरे अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की माली वित्तीय हालात से अधिकारियों को बताया.
सूत्रों की मानें तो वित्तीय संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आगामी वर्षों के लिए प्रदेश का राजस्व घाटा अनुदान कम न करने और अन्य मदों में बजट को बढ़ाने का आग्रह किया है. बता दें कि कोरोना संकट के चलते हिमाचल की आर्थिक स्थिति खराब हुई है और राजस्व संग्रहण में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- SMC शिक्षकों के पक्ष में उतरे विक्रमादित्य सिंह, सरकार पर कोर्ट में पक्ष न रखने का आरोप
ये भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामले पर राणा का सरकार से सवाल, आखिर इतने बड़े फर्जीवाड़े पर सरकार क्यों है खामोश?