शिमला: साल 2022-23 का बजट पेश करने के दौरान मुख्यंत्री जयराम ठाकुर (HP budget announcements) ने गृहणियों को लेकर उज्ज्वला और गृहिणी सुविधा योजना के तहत बड़े ऐलान किये. इस बजट में गृहणियों के लिए इन दोनों योजनाओं के तहत 3 मुफ्त सिलेंडर का प्रावधान किया गया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने उज्ज्वला योजना का विस्तार करते हुए गृहिणी सुविधा योजना शुरू की. जिसके तहत हमने हिमाचल को धुंआ रहित बनाया है. इन दोनों योजनाओं को 2022-23 में जारी रखा जाएगा और इनका विस्तार किया जाएगा. इन दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को कनेक्शन के समय उपलब्ध कराए गए सिलेंडर सहित तीन मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे.
नए कनेक्शन पर एक साल में 3 मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे. पुराने कनेक्शन के साथ एक सिलेंडर लेने वाले उपभोक्ताओं को दो सिलेंडर और जिन्होंने दो पुराने कनेक्शन के साथ दो सिलेंडर लिए होंगे उन्हें एक मुफ्त सिलेंडर मिलेगा. साल 2022-23 में इसके लिए 70 करोड़ का प्रावधान रखा गया है जो बीते वित्त वर्ष से 50 करोड़ अधिक है.
इस दौरान जयराम ठाकुर ने ये पंक्तियां पढ़ीं-
माताओं-बहनों के चेहरों पर है मुस्कुराहट, गृहिणी सुविधा योजना खुशी लेकर आई है...
हिमाचल बना पहला धुआं मुक्त प्रदेश, जन सहयोग से हमने ये मंजिल पाई है.
मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना- बच्चों को कुपोषण, अनीमिया जैसे रोगों से मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना का शुभारंभ होगा. जिसके लिए 65 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. केंद्र सरकार की मदद से चलाई जाने वाली इस योजना में केंद्र का सहयोग भी मिलेगा. जिसके तहत डायरिया, निमोनिया का जल्द पता लगाना. कम वजन वाले या कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण युक्त भोजन, देखभाल, उपचार होगा. महिलाओं के लिए बजट की घोषणा के दौरान सीएम ने ये पंक्तियां कहीं.
नारी शक्ति है सम्मान है, नारी गौरव है अभिमान है
नारी ने ही यह रचा विधान है, नारी को शत-शत प्रणाम है
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए- सीएम ने एक नई मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कुल 32 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है जिनमें दो लाख 50 हजार से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं. इस योजना के तहत इन समूहों और महिलाओं को आर्थिक लाभ दिए जाएंगे. इसके लिए 25 करोड़ का बजट रखा गया है. इन महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शामिल किया जाएगा. इन योजनाओं के वार्षिक प्रीमियम जो क्रमश: 12 रुपये और 330 रुपये हैं. ये प्रीमियम राज्य सरकार देगी जिसके लिए 10 करोड़ का बजट रखा गया है.
मानदेय में बढ़ोतरी- कृषि सखी, पशु सखी, कृषि उद्योग सखी, बैंक सखी, वित्त सखी आदि को अपने गृह खंड विकास क्षेत्र में कार्य करने पर प्रतिदिन 350 रुपये मानदेय दिया जाता है जिसे बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है.
अन्य घोषणाएं- सीएम जयराम ठाकुर ने विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत मिलने वाली 50 हजार अनुदान राशि को बढ़ाकर 65,000 रुपये करने का ऐलान किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 1000 नए आंगनवाड़ी भवन बनाने का भी प्रस्ताव किया है. जिसपर 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सीएम ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त18925 आंगनवाडी केंद्र हैं जिनमें से 2138 केंद्र विभागीय भवनों में चलाए जा रहे हैं. नए भवन केंद्र सरकार, राज्य सरकार और मनरेगा के समन्वय से बनाए जाएंगे. सभी आंगनवाड़ी केंद्र मॉडल बनेंगे, जिसपर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें : सीएम जयराम का बड़ा ऐलान, विधायक प्राथमिकता निधि में बढ़ोतरी की घोषणा