ETV Bharat / city

हिमाचल खेल बजट: राज्य खेल संस्थान की स्थापना पर काम करेगी सरकार, युवा प्रतिभागियों की डाइट राशि भी बढ़ी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वर्ष 2022-23 के लिए अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. खेल क्षेत्र के लिए (Himachal Budget announcements for Sports) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कई घोषणाएं की हैं. इस बार के बजट में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य खेल संस्थान की स्थापना करने की संभावनाओं को तलाशने से लेकर कई स्थानों पर इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की गई है.

Himachal Sports Budget
हिमाचल खेल बजट
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 8:57 PM IST

शिमला: शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वर्ष 2022-23 के लिए अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. खेल क्षेत्र के लिए (Himachal Budget announcements for Sports) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कई घोषणाएं की हैं. अपने बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य खेल संस्थान की स्थापना करने की संभावनाओं को तलाशने के लिए एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय खेल महाकुंभ (Khel mahakumbh in Himachal) का आयोजन सांसदों और विधायकों की सक्रिय भागीदारी से सुनिश्चित किया जाएगा. जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और कुश्ती खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जो जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान में सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने 2022-23 में नूरपुर में प्री फेब्रिकेटेड बहुउद्देशीय हॉल, जंजैहली में इनडोर स्टेडियम और सरकारी महाविद्यालय बंगाणा में बहुउद्देशीय हॉल बनाने की घोषणा की.

Himachal Sports Budget
खेल बजट की घोषणाएं.

इसके अलावा बजट में सिरमौर के माजरा में हॉकी एस्ट्रोटर्फ फील्ड (Hockey Astroturf Field in Majra), सरस्वती नगर में 8 लेन 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक, 10 करोड़ रुपये की लागत से कांगड़ा के टाण्डाखोली प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम के निर्माण (Indoor Stadium at Tandakholi) की घोषणा भी गई है. इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए 20 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वैच्छिक युवा क्लबों और विशेष रूप से युवाओं के क्षमता निर्माण को और मजबूत करेगी.

उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ तीन युवा मंडलों को वार्षिक तौर पर सर्वश्रेष्ठ युवक मंडल घोषित कर पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को 51 हजार रुपये, द्वितीय को 31 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं तथा प्रशिक्षण शिविरों में युवा प्रतिभागियों को मिलने वाली डाइट की राशि को प्रदेश के अंदर 120 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये प्रतिदिन तथा प्रदेश के बाहर 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने बजट के रूप में जलाया पांचवा दीया, कर्चमारियों से लेकर महिलाओं के लिए की गई घोषणाएं: सरवीण चौधरी

शिमला: शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वर्ष 2022-23 के लिए अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. खेल क्षेत्र के लिए (Himachal Budget announcements for Sports) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कई घोषणाएं की हैं. अपने बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य खेल संस्थान की स्थापना करने की संभावनाओं को तलाशने के लिए एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय खेल महाकुंभ (Khel mahakumbh in Himachal) का आयोजन सांसदों और विधायकों की सक्रिय भागीदारी से सुनिश्चित किया जाएगा. जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और कुश्ती खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जो जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान में सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने 2022-23 में नूरपुर में प्री फेब्रिकेटेड बहुउद्देशीय हॉल, जंजैहली में इनडोर स्टेडियम और सरकारी महाविद्यालय बंगाणा में बहुउद्देशीय हॉल बनाने की घोषणा की.

Himachal Sports Budget
खेल बजट की घोषणाएं.

इसके अलावा बजट में सिरमौर के माजरा में हॉकी एस्ट्रोटर्फ फील्ड (Hockey Astroturf Field in Majra), सरस्वती नगर में 8 लेन 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक, 10 करोड़ रुपये की लागत से कांगड़ा के टाण्डाखोली प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम के निर्माण (Indoor Stadium at Tandakholi) की घोषणा भी गई है. इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए 20 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वैच्छिक युवा क्लबों और विशेष रूप से युवाओं के क्षमता निर्माण को और मजबूत करेगी.

उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ तीन युवा मंडलों को वार्षिक तौर पर सर्वश्रेष्ठ युवक मंडल घोषित कर पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को 51 हजार रुपये, द्वितीय को 31 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं तथा प्रशिक्षण शिविरों में युवा प्रतिभागियों को मिलने वाली डाइट की राशि को प्रदेश के अंदर 120 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये प्रतिदिन तथा प्रदेश के बाहर 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने बजट के रूप में जलाया पांचवा दीया, कर्चमारियों से लेकर महिलाओं के लिए की गई घोषणाएं: सरवीण चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.