शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी मिशन 2022 की तैयारियों में जुट गई है. शिमला में आज BJP कोर ग्रुप की बैठक होगी. तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में सेवा ही संगठन कार्य की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना पर चर्चा होगी. इन बैठकों में सीएम जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह के सहित प्रदेश भाजपा का आला नेतृत्व मौजूद रहेंगे.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा
भाजपा की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य अतिथिगृह में होने वाली इन बैठकों में सेवा ही संगठन कार्य की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना पर चर्चा होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन बैठकों में आने वाले उप चुनावों और फिर विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है.
धूमल ने सीएम जयराम से की मुलाकात
पार्टी की कोर ग्रुप की मीटिंग के लिए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य नेता शिमला में मौजूद हैं. उससे पहले सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला के सर्किट हाउस में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात कर आधा घंटा तक चर्चा की. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर व पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात और आगामी उपचुनावों को लेकर विचार-विमर्श हुआ.
वहीं, बाद में सीएम जयराम ठाकुर ने राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट की. दोनों के बीच कोरोना संकट के दौरान केंद्र व राज्य के मसलों, आर्थिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा के विभिन्न पहलुओं पर भी बात हुई है.
बीजेपी के सीनियर नेता रहेंगे मौजूद
बैठकों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: भाजपा कोर ग्रुप की बैठक से पहले धूमल और अनुराग से मिले जयराम, आगामी उपचुनावों पर किया विचार-विमर्श