ETV Bharat / city

प्रतिभा सिंह कांग्रेस की डमी अध्यक्ष, भाजपा सरकार का नहीं कोई रिमोट कंट्रोल: संजय टंडन

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले ही प्रदेश में राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को शिमला में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार किसी रिमोट कंट्रोल से नहीं चलती, लेकिन कांग्रेस की नव नियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह डमी अध्यक्ष (Sanjay Tandon attacks on pratibha singh) हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का फैसला नहीं ले सकती, ऐसे में वे यह राज्य कैसे चला सकते हैं.

Sanjay Tandon on Pratibha Singh
भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन
author img

By

Published : May 6, 2022, 8:16 PM IST

शिमला: भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार किसी रिमोट कंट्रोल से नहीं चलती, लेकिन कांग्रेस की नव नियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह डमी अध्यक्ष (Sanjay Tandon attacks on pratibha singh) हैं. संजय टंडन ने कहा कि भाजपा के पन्ना प्रमुख वाले कॉन्सेप्ट को कांग्रेस ने कार्यकारी अध्यक्ष पर लागू किया है. भाजपा पन्ना समिति पर काम करती है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समिति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का फैसला नहीं ले सकती, वे यह राज्य कैसे चला सकते हैं.

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हिमाचल में अपने सभी ग्राम केंद्र सम्मेलन संपन्न करने वाली है. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, अध्यक्ष सुरेश कश्यप और संगठन महामंत्री पवन राणा ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास 2069 ग्राम केंद्र प्रमुख हैं जो बूथ स्तर पर लगभग 500 लोगों का नेतृत्व करते हैं और इस प्रकार बूथ पर 1 लाख से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता हैं. ये सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में सरकार बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन. (वीडियो)

संजय टंडन ने कहा कि भाजपा ने महंगाई पर लगाम लगाई है और हम गरीबों की विभिन्न योजनाओं से मदद कर रहे हैं. प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण ने गरीबों की बहुत मदद की है, पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत दिया है, जिसने कोविड के समय में गरीबों की काफी मदद की. जब इंदिरा गांधी प्रधान मंत्री थीं, तो उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया.

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे जिन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि हम हिमाचल में रिमोट कंट्रोल सरकार नहीं चला रहे है, हम एक स्व-चालित सरकार चला रहे है।कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं. ऐसा लगता है कि कांग्रेस रिमोट कंट्रोल से चल रही है क्योंकि वर्तमान कांग्रेस कार्यसमिति इस बात का आदर्श उदाहरण है. ऐसा लगता है कि प्रतिभा सिंह कांग्रेस की डमी अध्यक्ष हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंजाब और दिल्ली सरकार राज्य में अराजकता की स्थिति में है, आम आदमी पार्टी का मॉडल (Aam Aadmi Party in Himachal) पूरी तरह से विफल हो गया है. आम आदमी पार्टी के नेता निराश (Sanjay Tandon on Aam Aadmi Party) हैं और भाजपा नेताओं पर झूठे केस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'सोनिया गांधी के पास पहुंची थी रिपोर्ट: वीरभद्र सिंह गुजरे नहीं हैं, जनता के दिलों में हैं'

शिमला: भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार किसी रिमोट कंट्रोल से नहीं चलती, लेकिन कांग्रेस की नव नियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह डमी अध्यक्ष (Sanjay Tandon attacks on pratibha singh) हैं. संजय टंडन ने कहा कि भाजपा के पन्ना प्रमुख वाले कॉन्सेप्ट को कांग्रेस ने कार्यकारी अध्यक्ष पर लागू किया है. भाजपा पन्ना समिति पर काम करती है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समिति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का फैसला नहीं ले सकती, वे यह राज्य कैसे चला सकते हैं.

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हिमाचल में अपने सभी ग्राम केंद्र सम्मेलन संपन्न करने वाली है. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, अध्यक्ष सुरेश कश्यप और संगठन महामंत्री पवन राणा ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास 2069 ग्राम केंद्र प्रमुख हैं जो बूथ स्तर पर लगभग 500 लोगों का नेतृत्व करते हैं और इस प्रकार बूथ पर 1 लाख से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता हैं. ये सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में सरकार बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन. (वीडियो)

संजय टंडन ने कहा कि भाजपा ने महंगाई पर लगाम लगाई है और हम गरीबों की विभिन्न योजनाओं से मदद कर रहे हैं. प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण ने गरीबों की बहुत मदद की है, पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत दिया है, जिसने कोविड के समय में गरीबों की काफी मदद की. जब इंदिरा गांधी प्रधान मंत्री थीं, तो उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया.

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे जिन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि हम हिमाचल में रिमोट कंट्रोल सरकार नहीं चला रहे है, हम एक स्व-चालित सरकार चला रहे है।कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं. ऐसा लगता है कि कांग्रेस रिमोट कंट्रोल से चल रही है क्योंकि वर्तमान कांग्रेस कार्यसमिति इस बात का आदर्श उदाहरण है. ऐसा लगता है कि प्रतिभा सिंह कांग्रेस की डमी अध्यक्ष हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंजाब और दिल्ली सरकार राज्य में अराजकता की स्थिति में है, आम आदमी पार्टी का मॉडल (Aam Aadmi Party in Himachal) पूरी तरह से विफल हो गया है. आम आदमी पार्टी के नेता निराश (Sanjay Tandon on Aam Aadmi Party) हैं और भाजपा नेताओं पर झूठे केस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'सोनिया गांधी के पास पहुंची थी रिपोर्ट: वीरभद्र सिंह गुजरे नहीं हैं, जनता के दिलों में हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.