शिमला: हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के (Himachal Assembly Elections) लिए कांग्रेस पार्टी ने वॉर रूम के लिए पदाधिकारियों की नियुक्तियां (Himachal Congress War Room) की है. कांग्रेस ने प्रदेश नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं को वॉर रूम की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसमें महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अनीस अहमद को आईसीसी की तरफ से समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा अशोक बसोया भी समन्वय का काम देखेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से भी नियुक्ति की गई है. जिसमें वॉर रूम में रिपना कलसाइक, संजय सिंह, नितिन राणा, तरुण पाठक और जिला महिला कांग्रेस कमेटी शिमला की अध्यक्षा विनीता वर्मा को इसमें शामिल किया गया है. हिमाचल में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस अपने वॉर रूम को शुरू कर देगी. प्रदेश में होने वाली चुनावी गतिविधियों पर रैलियों सहित अन्य मसलों पर वॉर रूम से ही नजर रखी जाएगी. बता दें कांग्रेस द्वारा कांग्रेस कार्यालय में ही वॉर रूम बनाया गया है और वहीं से पूरे प्रदेश के चुनावों पर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: महंगाई पर क्यों कुछ नहीं बोलीं स्मृति ईरानी, किस मुंह से कहा कि मैं महिलाओं से साथ हूं: अनीता वर्मा
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बोले जेपी नड्डा, बीजेपी-कांग्रेस न देखे जनता, कौन कर रहा विकास इस बात पर दें समर्थन