ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने के लक्ष्य का 98% हासिल, CM ने अधिकारियों को दिये ये आदेश

कोरोना के खिलाफ हिमाचल में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination campaign in Himachal) युद्ध स्तर पर जारी है. हिमाचल ने अभी तक 98 प्रतिशत को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक प्रदान करने का लक्ष्य हासिल (Himachal achieved target of corona vaccination) कर लिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief minister jairam thakur on Vaccination campaign) ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस विशेष आयोजन में अग्रिम पंक्ति के सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें.

CM Jairam held a meeting with the officials regarding the vaccination
वैक्सीनेशन को लेकर सीएम जयराम ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 8:40 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कुल निश्चित लक्ष्य 53.77 लाख पात्र आबादी में से अभी तक 98 प्रतिशत को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक प्रदान करने का लक्ष्य हासिल (Himachal achieved target of corona vaccination) कर लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता और समर्पण के कारण संभव हुआ है. उन्होंने अधिकारियों को 4 दिसम्बर, 2021 तक प्रदेश की पात्र आबादी को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल (Vaccination campaign in Himachal) करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief minister jairam thakur on Vaccination campaign) ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी उपायुक्त इस आयोजन में अग्रिम पंक्ति के सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि प्रदेशभर में इस समारोह को धूमधाम से मनाया जा सके.

सीएम जयराम ने कहा कि शिमला जिले में शिमला, रोहड़ू, चैपाल और रामपुर में, सोलन जिले में सोलन और नालागढ़ तथा सिरमौर जिले में नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, राजगढ़ और सराहन में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि मंडी जिले में मंडी, करसोग, थुनाग, सुंदरनगर और जोगिंदर नगर और कांगड़ा जिले में धर्मशाला, पालमपुर, नूरपुर और देहरा में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. इसी तरह कुल्लू जिले में कुल्लू, मनाली और आनी में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर कॉनक्लेव 2021: बाबा साहब के प्रशासनिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता- राज्यपाल आर्लेकर

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को इन स्थानों पर बैठने और अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इस मेगा आयोजन का हिस्सा बनने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. बैठक में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (Chief Secretary Ram Subhag Singh), अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा, सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी, उपायुक्त मंडी अरिंदम चैधरी, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हेमराज बैरवा, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन बैठक में उपस्थित थे, जबकि सम्बन्धित जिलों के उपायुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने कुल्लू में नागचा भूस्खलन प्रभावित 13 परिवारों को 60-60 हजार की अनुदान राशि की वितरित

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कुल निश्चित लक्ष्य 53.77 लाख पात्र आबादी में से अभी तक 98 प्रतिशत को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक प्रदान करने का लक्ष्य हासिल (Himachal achieved target of corona vaccination) कर लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता और समर्पण के कारण संभव हुआ है. उन्होंने अधिकारियों को 4 दिसम्बर, 2021 तक प्रदेश की पात्र आबादी को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल (Vaccination campaign in Himachal) करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief minister jairam thakur on Vaccination campaign) ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी उपायुक्त इस आयोजन में अग्रिम पंक्ति के सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि प्रदेशभर में इस समारोह को धूमधाम से मनाया जा सके.

सीएम जयराम ने कहा कि शिमला जिले में शिमला, रोहड़ू, चैपाल और रामपुर में, सोलन जिले में सोलन और नालागढ़ तथा सिरमौर जिले में नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, राजगढ़ और सराहन में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि मंडी जिले में मंडी, करसोग, थुनाग, सुंदरनगर और जोगिंदर नगर और कांगड़ा जिले में धर्मशाला, पालमपुर, नूरपुर और देहरा में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. इसी तरह कुल्लू जिले में कुल्लू, मनाली और आनी में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर कॉनक्लेव 2021: बाबा साहब के प्रशासनिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता- राज्यपाल आर्लेकर

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को इन स्थानों पर बैठने और अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इस मेगा आयोजन का हिस्सा बनने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. बैठक में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (Chief Secretary Ram Subhag Singh), अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा, सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी, उपायुक्त मंडी अरिंदम चैधरी, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हेमराज बैरवा, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन बैठक में उपस्थित थे, जबकि सम्बन्धित जिलों के उपायुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने कुल्लू में नागचा भूस्खलन प्रभावित 13 परिवारों को 60-60 हजार की अनुदान राशि की वितरित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.