ETV Bharat / city

BJP ने दिए देशवासियों को अच्छे दिन, 300 से 1100 पहुंचे घरेलू सिलेंडर के दाम: गौरव शर्मा - हिमाचल प्रदेश न्यूज़ट

हिमाचल आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार आम आदमी को परेशान करने का काम कर रही है एक तरफ डीजल- पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं तो दूसरी ओर अब 1 सप्ताह के भीतर ही गैस के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है.

Gaurav Sharma on bjp government
हिमाचल आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा
author img

By

Published : May 7, 2022, 8:33 PM IST

शिमला: रसोई गैस के दामों में 50 रुपए की फिर से बढ़ोतरी हो गई है जिस पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र और प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है. हिमाचल आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार आम आदमी को परेशान करने का काम कर रही है एक तरफ डीजल- पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं तो दूसरी ओर अब 1 सप्ताह के भीतर ही गैस के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है.

पहले 1 मई को केंद्र की सरकार ने ₹100 व्यवसायिक सिलेंडर के दाम बढ़ाएं तो अब ठीक 1 सप्ताह बाद घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. जिससे शिमला में घरेलू गैस 1100 के पार पहुंच गई है. बढ़ती महंगाई (Gaurav Sharma on bjp government) से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करती है. Body:उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी के सरकार आई है तब से महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है. महंगाई बढ़ने से देश की जनता लगातार परेशान हो रही है और मजबूरी में उन्हें महंगे दामों पर ही अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा है कि महंगाई के दौर में महिलाओं और पुरुषों को आज अपना घर चलाना भी बहुत कठिन हो गया है. न तो आज उनके पास रोजगार के साधन हैं और न ही सरकार उन पर रहम कर रही है. दूसरी ओर खाद्य पदार्थों के दाम भी पहले से दोगुने हो गए हैं. ऐसे में दुकानों और सरकारी डिपो में मिलने वाला सामान भी एक ही कीमत पर मिल रहा है. इससे ना तो मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिल रही है और ना ही गरीब तबके के लोगों को. गौरव शर्मा ने कहा कि लगातार महंगाई को चरम सीमा तक ले जाने वाले सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है और इस सरकार को आने वाले समय में प्रदेश और देश की जनता जवाब देगी.

गौरव शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत घर घर में गैस देने का दावा करती है, लेकिन गैस तो दे दी उसे भरने के लिए कोई समाधान नहीं बताया. आखिर कैसे आम जनता गैस को भरे और रसोई का चूल्हा जला सके. उन्होंने कहा कि एक ओर प्राकृतिक साधन से जलने वाले चूल्हे बंद कर दिए तो दूसरी ओर गैस के दाम बढ़ा दिए यानी कि आम जनता पर दो तरफा मार है. ऐसे में बीजेपी की सरकार को देर सवेर जनता जरूर जबाब देगी.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: एनसीटीई अधिसूचना के तहत जेबीटी के पद भरने को हिमाचल हाई कोर्ट की मंजूरी

शिमला: रसोई गैस के दामों में 50 रुपए की फिर से बढ़ोतरी हो गई है जिस पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र और प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है. हिमाचल आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार आम आदमी को परेशान करने का काम कर रही है एक तरफ डीजल- पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं तो दूसरी ओर अब 1 सप्ताह के भीतर ही गैस के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है.

पहले 1 मई को केंद्र की सरकार ने ₹100 व्यवसायिक सिलेंडर के दाम बढ़ाएं तो अब ठीक 1 सप्ताह बाद घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. जिससे शिमला में घरेलू गैस 1100 के पार पहुंच गई है. बढ़ती महंगाई (Gaurav Sharma on bjp government) से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करती है. Body:उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी के सरकार आई है तब से महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है. महंगाई बढ़ने से देश की जनता लगातार परेशान हो रही है और मजबूरी में उन्हें महंगे दामों पर ही अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा है कि महंगाई के दौर में महिलाओं और पुरुषों को आज अपना घर चलाना भी बहुत कठिन हो गया है. न तो आज उनके पास रोजगार के साधन हैं और न ही सरकार उन पर रहम कर रही है. दूसरी ओर खाद्य पदार्थों के दाम भी पहले से दोगुने हो गए हैं. ऐसे में दुकानों और सरकारी डिपो में मिलने वाला सामान भी एक ही कीमत पर मिल रहा है. इससे ना तो मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिल रही है और ना ही गरीब तबके के लोगों को. गौरव शर्मा ने कहा कि लगातार महंगाई को चरम सीमा तक ले जाने वाले सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है और इस सरकार को आने वाले समय में प्रदेश और देश की जनता जवाब देगी.

गौरव शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत घर घर में गैस देने का दावा करती है, लेकिन गैस तो दे दी उसे भरने के लिए कोई समाधान नहीं बताया. आखिर कैसे आम जनता गैस को भरे और रसोई का चूल्हा जला सके. उन्होंने कहा कि एक ओर प्राकृतिक साधन से जलने वाले चूल्हे बंद कर दिए तो दूसरी ओर गैस के दाम बढ़ा दिए यानी कि आम जनता पर दो तरफा मार है. ऐसे में बीजेपी की सरकार को देर सवेर जनता जरूर जबाब देगी.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: एनसीटीई अधिसूचना के तहत जेबीटी के पद भरने को हिमाचल हाई कोर्ट की मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.