ETV Bharat / city

प्रदेश में 25 नवंबर से शुरू होगा 'हिम सुरक्षा अभियान', घर-घर होगी टेस्टिंग - हिमाचल घर घर टेस्टिंग

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग 25 नवंबर से 27 दिसंबर के बीच हिम सुरक्षा अभियान शुरू होने जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रदेश में घर-घर जाकर कोरोना वायरस सहित तपेदिक, कुष्ठ रोग, शुगर और उच्च रक्तचाप के रोगियों की पहचान करने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने इसके लिए 8,000 टीमों का गठन किया है. टीम में दो सदस्य होंगे जो घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान करेंगी.

him suraksha abhiyan
him suraksha abhiyan
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 10:25 PM IST

शिमलाः प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार 'हिम सुरक्षा अभियान' शुरू कर रही है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेशवासियों में कोविड-19 सहित विभिन्न रोगों के लक्षणों की जानकारी इक्कठी करेंगे. हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है और ये 27 दिसंबर तक चलेगा.

8,000 टीमों का हुआ गठन

इस अभियान के तहत कोरोना वायरस, तपेदिक, कुष्ठ रोग, शुगर और उच्च रक्तचाप के रोगियों की पहचान करने के लिए घर-घर सर्वेक्षण किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने इसके लिए 8,000 टीमों का गठन किया है. टीम में दो सदस्य होंगे जो घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान करेंगे.

him suraksha abhiyan
हर घर होगी टेस्टिंग

24 नवंबर को शुरू होगा अभियान

अभियान का शुभारंभ 24 नवंबर को शिमला के रिज मैदान से होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसे लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि प्रदेशवासी इस अभियान में शामिल हो कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी देने में सहयोग देने की अपील की है.

him suraksha abhiyan
हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से होगा शुरू

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार सभी आवश्यक निवारक और उपचारात्मक कदम उठा रही है और अब प्रदेश में जांच क्षमता बढ़ाई गई है. अब कोरोना वायरस की जांच के लिए हिम सुरक्षा अभियान शुरू किया जा रहा है.

सभी की होगी स्क्रीनिंग

इस अभियान में सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसमें कोविड के सस्पेक्ट का टेस्ट टीबी के लिए व टीबी के सस्पेक्ट्स का टेस्ट कोविड के लिए किया जाएगा. इसके साथ हाई रिस्क ग्रुप, पॉपुलेशन की मुख्य रूप से इस अभियान में टीबी व कोरोना के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी.

उन्होंने बताया कि यह अभियान सभी खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभाग आयुर्वेद, आईसीडीएस विभाग और पंचायती राज एक टीम के रूप में सभी घरों, गांव व शहरों में रहने वाले मजदूर व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को कवर करेगी.

लक्षण सामने आने पर तुरंत करवाएं जांच

अमिताभ अवस्थी ने कहा कि लोगों से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि नियमित सुरक्षित व्यवहार को अपनाने और कोई भी लक्षण सामने आने पर घबराए बगैर कोविड-19 की जल्द जांच करवाएं, ताकि संक्रमण की संभावनाओं को नियंत्रित किया जा सके और जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की स्थिति में स्वयं को आइसोलेट किया जा सके. उन्होंने बुखार, खांसी, जुकाम या सांस की समस्या में हेल्पलाइन नम्बर 104 से संपर्क करने या ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ उठाने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कोप, केंद्रीय टीम बुधवार को लेगी स्थिति का जायजा

शिमलाः प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार 'हिम सुरक्षा अभियान' शुरू कर रही है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेशवासियों में कोविड-19 सहित विभिन्न रोगों के लक्षणों की जानकारी इक्कठी करेंगे. हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है और ये 27 दिसंबर तक चलेगा.

8,000 टीमों का हुआ गठन

इस अभियान के तहत कोरोना वायरस, तपेदिक, कुष्ठ रोग, शुगर और उच्च रक्तचाप के रोगियों की पहचान करने के लिए घर-घर सर्वेक्षण किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने इसके लिए 8,000 टीमों का गठन किया है. टीम में दो सदस्य होंगे जो घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान करेंगे.

him suraksha abhiyan
हर घर होगी टेस्टिंग

24 नवंबर को शुरू होगा अभियान

अभियान का शुभारंभ 24 नवंबर को शिमला के रिज मैदान से होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसे लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि प्रदेशवासी इस अभियान में शामिल हो कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी देने में सहयोग देने की अपील की है.

him suraksha abhiyan
हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से होगा शुरू

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार सभी आवश्यक निवारक और उपचारात्मक कदम उठा रही है और अब प्रदेश में जांच क्षमता बढ़ाई गई है. अब कोरोना वायरस की जांच के लिए हिम सुरक्षा अभियान शुरू किया जा रहा है.

सभी की होगी स्क्रीनिंग

इस अभियान में सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसमें कोविड के सस्पेक्ट का टेस्ट टीबी के लिए व टीबी के सस्पेक्ट्स का टेस्ट कोविड के लिए किया जाएगा. इसके साथ हाई रिस्क ग्रुप, पॉपुलेशन की मुख्य रूप से इस अभियान में टीबी व कोरोना के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी.

उन्होंने बताया कि यह अभियान सभी खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभाग आयुर्वेद, आईसीडीएस विभाग और पंचायती राज एक टीम के रूप में सभी घरों, गांव व शहरों में रहने वाले मजदूर व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को कवर करेगी.

लक्षण सामने आने पर तुरंत करवाएं जांच

अमिताभ अवस्थी ने कहा कि लोगों से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि नियमित सुरक्षित व्यवहार को अपनाने और कोई भी लक्षण सामने आने पर घबराए बगैर कोविड-19 की जल्द जांच करवाएं, ताकि संक्रमण की संभावनाओं को नियंत्रित किया जा सके और जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की स्थिति में स्वयं को आइसोलेट किया जा सके. उन्होंने बुखार, खांसी, जुकाम या सांस की समस्या में हेल्पलाइन नम्बर 104 से संपर्क करने या ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ उठाने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कोप, केंद्रीय टीम बुधवार को लेगी स्थिति का जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.