शिमला: हिमाचल में हेल्थ वेलनेस सेंटर अब शीघ्र बनकर तैयार हो जाएंगे. सरकार ने आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर अपग्रेड कर हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है. अब शीघ्र इसके निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्मित का जिम्मा सरकार ने एचएलएल. कंपनी को सौंपा है. अक्टूबर 2020 में सरकार ने एचएलएल. लाइफ केयर लिमिटेड कंपनी के साथ एम.ओ.यू. साइन किया था. मरीजों को उपचार में बेहतरीन सुविधा उपलबध करवाने के लिए हिमाचल में 10 करोड़ की राशि से 143 आयुर्वेदिक हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे. इसके लिए केंद्र से 10 करोड़ रूपए की राशि भी मिल चुकी है.
हेल्थ वेलनेस सेंटर प्रदेश के 11 जिलों में बनेंगे. लाहौल स्पीति एक ऐसा जिला होगा, जहां पर आयुर्वेदिक हेल्थ वेलनेस सेंटर नहीं बनाया जाएगा. यह हेल्थ वेलनेस सेंटर बिलासपुर में 9, चंबा जिले में 11, हमीरपुर जिले में 15, किन्नौर जिले में 4, कांगड़ा जिले में 31, कुल्लु जिले में 9, मंडी जिले में 15, सिरमौर जिले में 12, शिमला जिले में 11, सोलन जिले में 11 व ऊना जिले में 14 खोले जाएंगे. कुछ स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ वेलनेस सेंटर में बदला जा रहा है कि उनमें पहले से ही कुछ योग प्रशिक्षक भी है.
वहीं, आयुर्वेदिक अस्पतालों में भी योग प्रशिक्षक है, जो कि मरीजों को योग करना सिखाते हैं. ऐसे में यह अभी तय नहीं है कि योग प्रशिक्षक की नियुक्ति होनी है या नहीं. बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा प्रदेश के हर जिलों में जगह को निश्चित कर लिया गया है. अब सिर्फ इसके निर्माण का कार्य किया जाना बाकी है. बता दें कि कोविड काल में भी आयुर्वेद विभाग ने अहम भूमिका निभाई. इस दौरान प्रदेश में जगह-जगह पर आयुर्वेद विभाग के कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी दी और कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के लिए योग जैसे कई प्रकार की जानकारी दी.
आयुर्वेद विभाग के निदेशक विनय सिंह ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए सरकार से स्वीकृति मिल गई है. अब प्रदेश में जल्द ही हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे. इसके निर्मित का कार्य एचएलएल. कंपनी को दिया गया है. आयुर्वेद विभाग मरीजों के हित में काफी ज्यादा अहम भूमिका निभा रहा है. कोरोना काल की अगर बात की जाए तो कर्मचारियों व अधिकारियों ने काफी अच्छा काम किया. आगे भी विभाग लोगों के हित में बेहतरीन कार्य करेगा, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल आकर पहले ही दिन बड़ी लकीर खींच गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर