ETV Bharat / city

हीलिंग हिमालय संस्था ने शिमला में की सफाई, 800 किलो कूड़ा किया एकत्रित - लिफ्ट नाले की सफाई

पहाड़ों को साफ सुथरा रखने का बीड़ा अब हीलिंग हिमालय फाउंडेशन ने उठाया है. रविवार को राजधानी शिमला में फाउंडेशन द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर शिमला के लिफ्ट नाले की सफाई का अभियान चलाया जहां 45 के करीब फाउंडेशन के लोगों और नगर निगम के सफाई कर्मियों ने कूड़ा एकत्रित किया. सुबह 10 बजे से यह अभियान शुरू किया गया और दो बजे तक सफाई अभियान लिफ्ट से लेकर कृष्णा नगर नाले तक कूड़ा उठाया गया. जिसमें करीब 800 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया.

Healing Himalayas organization
हीलिंग हिमालय संस्था ने शिमला में की सफाई
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 7:57 PM IST

शिमला: पहाड़ों को साफ सुथरा रखने का बीड़ा अब हीलिंग हिमालय फाउंडेशन ने उठाया है. हीलिंग हिमालय फाउंडेशन कुल्लू शिमला मंडी किन्नौर लाहौल स्पीति में पर्यटन स्थलों को साफ रखने के कार्य कर रही है. राजधानी शिमला की पहाड़ियों के साथ-साथ नालो की सफाई में फाउंडेशन कार्य कर रही है.

रविवार को राजधानी शिमला में फाउंडेशन द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर शिमला के लिफ्ट नाले की सफाई का अभियान चलाया जहां 45 के करीब फाउंडेशन के लोगों और नगर निगम के सफाई कर्मियों ने कूड़ा एकत्रित किया. सुबह 10 बजे से यह अभियान शुरू किया गया और दो बजे तक सफाई अभियान लिफ्ट से लेकर कृष्णा नगर नाले तक कूड़ा उठाया गया. जिसमें करीब 800 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया.

Healing Himalayas organization
हीलिंग हिमालय संस्था ने शिमला में की सफाई

हीलिंग हिमालय फाउंडेशन के संस्थापक प्रदीप सांगवान ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से शिमला मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति में सफाई अभियान चला रहे हैं और करीब 8000 टन से ज्यादा कूड़ा एकत्रित किया जा चुका है. फाउंडेशन की ओर से खासकर पर्यटक स्थलों को साफ सुथरा रखने का बीड़ा उठाया है. राजधानी शिमला में भी रविवार को लिफ्ट नाले की सफाई का अभियान चलाया गया. जहां पर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ फाउंडेशन के वॉलिंटियर ने हिस्सा लिया.

Healing Himalayas organization
हीलिंग हिमालय संस्था ने शिमला में की सफाई

इस दौरान करीब 800 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया जिसमें ज्यादातर प्लास्टिक था. उन्होंने कहा कि रविवार छुट्टी का दिन होता है तो ऐसे में लोगों को भी इस अभियान में शामिल किया जाता है और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने का भी काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति कुल्लू और शिमला के कई क्षेत्रों में कलेक्शन सेंटर भी स्थापित किए जा रहे हैं और कूड़ा रिसाइक्लिंग यूनिट भी लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- COVID UPDATE OF HIMACHAL: लगातार घट रहे हैं कोरोना के मामले, एक्टिव केस 183

शिमला: पहाड़ों को साफ सुथरा रखने का बीड़ा अब हीलिंग हिमालय फाउंडेशन ने उठाया है. हीलिंग हिमालय फाउंडेशन कुल्लू शिमला मंडी किन्नौर लाहौल स्पीति में पर्यटन स्थलों को साफ रखने के कार्य कर रही है. राजधानी शिमला की पहाड़ियों के साथ-साथ नालो की सफाई में फाउंडेशन कार्य कर रही है.

रविवार को राजधानी शिमला में फाउंडेशन द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर शिमला के लिफ्ट नाले की सफाई का अभियान चलाया जहां 45 के करीब फाउंडेशन के लोगों और नगर निगम के सफाई कर्मियों ने कूड़ा एकत्रित किया. सुबह 10 बजे से यह अभियान शुरू किया गया और दो बजे तक सफाई अभियान लिफ्ट से लेकर कृष्णा नगर नाले तक कूड़ा उठाया गया. जिसमें करीब 800 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया.

Healing Himalayas organization
हीलिंग हिमालय संस्था ने शिमला में की सफाई

हीलिंग हिमालय फाउंडेशन के संस्थापक प्रदीप सांगवान ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से शिमला मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति में सफाई अभियान चला रहे हैं और करीब 8000 टन से ज्यादा कूड़ा एकत्रित किया जा चुका है. फाउंडेशन की ओर से खासकर पर्यटक स्थलों को साफ सुथरा रखने का बीड़ा उठाया है. राजधानी शिमला में भी रविवार को लिफ्ट नाले की सफाई का अभियान चलाया गया. जहां पर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ फाउंडेशन के वॉलिंटियर ने हिस्सा लिया.

Healing Himalayas organization
हीलिंग हिमालय संस्था ने शिमला में की सफाई

इस दौरान करीब 800 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया जिसमें ज्यादातर प्लास्टिक था. उन्होंने कहा कि रविवार छुट्टी का दिन होता है तो ऐसे में लोगों को भी इस अभियान में शामिल किया जाता है और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने का भी काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति कुल्लू और शिमला के कई क्षेत्रों में कलेक्शन सेंटर भी स्थापित किए जा रहे हैं और कूड़ा रिसाइक्लिंग यूनिट भी लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- COVID UPDATE OF HIMACHAL: लगातार घट रहे हैं कोरोना के मामले, एक्टिव केस 183

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.