ETV Bharat / city

शिमला में ओलावृष्टि ने बरपाया कहर, सेब की फसल बर्बाद

राजधानी के ऊपरी इलाके में जमकर ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. जिससे सेब की फसल बर्बाद हो गई है. जिससे बागवानों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 1:58 PM IST

शिमला: प्रदेश के मैदानी इलाकों में शनिवार को जहां बारिश हुई. वहीं, राजधानी के ऊपरी इलाके में जमकर ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. जिससे सेब की फसल बर्बाद हो गई है.

Hailstrom start in shimla
ओलावृष्टि

शिमला के ऊपरी इलाके नारकण्डा, ठियोग और कोटखाई में ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है. साथ ही पर्यटन नगरी नारकंडा के रेवग, जदून, बरुबाग, दकुण सहित कोटखाई के चैथला में भारी ओलावृष्टि हुई है. ऐसे में लोगों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Hailstrom start in shimla
ओलावृष्टि

बता दें कि बेमौसम बारिश से इन दिनों बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में ज्यादा ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है, जिससे सेब की तैयार फसल पर खतरे मंडरा रहे हैं.

वीडियो

शिमला: प्रदेश के मैदानी इलाकों में शनिवार को जहां बारिश हुई. वहीं, राजधानी के ऊपरी इलाके में जमकर ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. जिससे सेब की फसल बर्बाद हो गई है.

Hailstrom start in shimla
ओलावृष्टि

शिमला के ऊपरी इलाके नारकण्डा, ठियोग और कोटखाई में ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है. साथ ही पर्यटन नगरी नारकंडा के रेवग, जदून, बरुबाग, दकुण सहित कोटखाई के चैथला में भारी ओलावृष्टि हुई है. ऐसे में लोगों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Hailstrom start in shimla
ओलावृष्टि

बता दें कि बेमौसम बारिश से इन दिनों बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में ज्यादा ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है, जिससे सेब की तैयार फसल पर खतरे मंडरा रहे हैं.

वीडियो
Intro:ऊपरी हिमाचल में आफत बनकर आई ओलावृष्टि।सेब की फसल को भारी नुकसान।नारकण्डा के कई गांव सहित कोटखाई में भी आई ओलावृष्टि।बागवानों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार। मौसम विभाग ने तीन दीन चेतावनी की जारी फिर हो सकती है ओलावृष्टि।

Body:प्रदेश के मैदानी इलाकों में शनिवार को जहां बारिश हुई वहीं कुछेक पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर ओले बरसे। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में दिन में खूब बारिश हुई। यहां बारिश का दौर 3 घंटे तक चला और इससे आम जनजीवन प्रभावित रहा, वहीं शिमला के ऊपरी इलाके नारकण्डा, ठेयोग ओर कोटखाई में ओलावृष्टि ने कहर बरपाया। पर्यटन नगरी नारकंडा में शनिवार को भारी ओलावृष्टि के कारण सेब की फसल तबाह हो गई।नारकण्डा में दोपहर बाद आई इस आफत से बागवानों की साल भर की कमाई पर पानी फिर गया।नारकण्डा के रेवग,जदून, बरुबाग, दकुण सहित कोटखाई के चैथला में भारी ओला आया है।इन दिनों सेब के सीजन के चलते आई इस आसमानी आफत ने बागवानों को रुला दिया है और बागवान बेहद परेशान है।लोगों ने इस मुसीबत के समय मे सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।Conclusion:आपको बता दे कि बैमोसमी बारिश से इन दिनों बगावनो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।वन्ही मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में ओर बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।जिससे सेब की तैयार फसल पर बादल मंडरा रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.