शिमला: प्रदेश के मैदानी इलाकों में शनिवार को जहां बारिश हुई. वहीं, राजधानी के ऊपरी इलाके में जमकर ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. जिससे सेब की फसल बर्बाद हो गई है.
शिमला के ऊपरी इलाके नारकण्डा, ठियोग और कोटखाई में ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है. साथ ही पर्यटन नगरी नारकंडा के रेवग, जदून, बरुबाग, दकुण सहित कोटखाई के चैथला में भारी ओलावृष्टि हुई है. ऐसे में लोगों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
बता दें कि बेमौसम बारिश से इन दिनों बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में ज्यादा ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है, जिससे सेब की तैयार फसल पर खतरे मंडरा रहे हैं.