शिमला: वाइल्ड लाइफ सप्ताह के तहत राजधानी शिमला में सोमवार से ग्रीन फिल्म फेस्टिवल (Green film festival ) का आयोजन किया जाएगा. तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में पर्यावरण से संबंधित फिल्में दिखाई जाएंगी. यू फिल्म फेस्टिवल सिक्योर हिमालय प्रोजेक्ट (U Film Festival Secure Himalaya Project) की ओर से आयोजित किया जा रहा है. फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जानकारी साझा करना है. 6 अक्टूबर को फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह होगा.
राजधानी शिमला में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी डॉक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि वाइल्ड लाइफ सप्ताह के दौरान सोमवार से तीन दिवसीय ग्रीन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य पर्यावरण सरंक्षण को लेकर लोगों को और स्कूली छात्रों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि फिल्म फेस्टिवल में वाइल्डलाइफ और पर्यावरण से संबंधित सम्मानित फिल्में ही दिखाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य के बयान पर गरमाई सियासत, CM जयराम ने संयम से काम लेने की दी नसीहत
अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार वाइल्ड लाइफ सप्ताह (wild life week) की थीम वाइल्ड लाइफ ह्यूमन रिलेशन (wild life human relation) के जरिए लोगों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देकर पर्यावरण को बचाना है. बता दें कि वर्तमान में पर्यावरण दूषित होता जा रहा है चाहे पहाड़ हो या जल. मुख्य अरण्यपाल ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्कूली छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेंटिंग, कंपटीशन, क्विज इत्यादि शामिल है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यवरण संरक्षण को लेकर जागरूकता लाना है.
ये भी पढ़ें: 'चुनाव प्रचार में केंद्रीय नेतृत्व को उतारने की जरूरत नहीं, हिमाचल के वरिष्ठ नेताओं का लिया जाएगा सहयोग'