ETV Bharat / city

पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद! राज्यपाल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा - Director General of Police Sanjay Kundu

दो पड़ोसी देशों के साथ भारत के सीमा विवाद को देखते हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने सशस्त्र बलों के क्षमता विकास को राष्ट्रीय अनिवार्यता करार दिया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (governor rajendra vishwanath arlekar) ने चीन के साथ लगती हिमाचल प्रदेश की 240 किलोमीटर सीमा क्षेत्र की पुलिस स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान राज्यपाल ने इन क्षेत्रों में पुलिस थानों और चैकियों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया.

governor rajendra vishwanath arlekar
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 8:11 PM IST

शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (governor rajendra vishwanath arlekar) ने चीन के साथ लगती हिमाचल प्रदेश की 240 किलोमीटर सीमा क्षेत्र की पुलिस स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस सम्बन्ध में आज राजभवन में राज्यपाल के समक्ष शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (power point presentation) दिया और उन्हें वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया.

इस अवसर पर राज्यपाल ने राज्य पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में चीन के साथ लगती प्रदेश की सीमा (State border with China) बहुत संवेदनशील है और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लगभग 48 सीमावर्ती गांवों के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की आवश्यकता है और इन क्षेत्रों के अधोसंरचना विकास और अन्य गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इन क्षेत्रों में पुलिस थानों और चैकियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.

उन्होंने स्थिति की समीक्षा करने और इन क्षेत्रों में अन्य गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य पुलिस अधिकारियों की एक टीम सीमावर्ती गांवों में भेजने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की. पुलिस महानिदेशक ने राज्य पुलिस द्वारा किए गए विभिन्न क्रियाकलापों से राज्यपाल को अवगत करवाया गया. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Director General of Police Sanjay Kundu) भी उपस्थित थे. राज्यपाल के सचिव प्रियतु मण्डल भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (governor rajendra vishwanath arlekar) ने चीन के साथ लगती हिमाचल प्रदेश की 240 किलोमीटर सीमा क्षेत्र की पुलिस स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस सम्बन्ध में आज राजभवन में राज्यपाल के समक्ष शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (power point presentation) दिया और उन्हें वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया.

इस अवसर पर राज्यपाल ने राज्य पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में चीन के साथ लगती प्रदेश की सीमा (State border with China) बहुत संवेदनशील है और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लगभग 48 सीमावर्ती गांवों के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की आवश्यकता है और इन क्षेत्रों के अधोसंरचना विकास और अन्य गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इन क्षेत्रों में पुलिस थानों और चैकियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.

उन्होंने स्थिति की समीक्षा करने और इन क्षेत्रों में अन्य गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य पुलिस अधिकारियों की एक टीम सीमावर्ती गांवों में भेजने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की. पुलिस महानिदेशक ने राज्य पुलिस द्वारा किए गए विभिन्न क्रियाकलापों से राज्यपाल को अवगत करवाया गया. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Director General of Police Sanjay Kundu) भी उपस्थित थे. राज्यपाल के सचिव प्रियतु मण्डल भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार का सपना, कर्मचारी वोट बैंक के सहारे करेंगे मिशन रिपीट की नैया पार

ये भी पढ़ें: प्राकृतिक आपदा की मिलेगी सटीक जानकारी, कांगड़ा में स्थापित किए गए सात ऑटोमेटिक मौसम स्टेशन

Last Updated : Nov 9, 2021, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.