शिमलाः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को पुराना बस स्टैंड शिमला के समीप बाबा भलकू रेल संग्रहालय परिसर में पौधा रोपण किया. पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम जैव विविधता समिति की ओर किया गया.
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण हमारी संस्कृति, जीवन शैली और परंपरा का एक अभिन्न अंग हैं. उन्होंने कहा कि शहरीकरण और औद्योगीकरण विकास के लिए आवश्यक है, लेकिन पर्यावरण की कीमत पर उन्हें विकसित नहीं किया जा सकता है.
राज्यपाल ने कहा कि आज, दुनिया कोरोना महामारी से पीड़ित है, जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ के परिणाम कितने भयानक हो सकते हैं. इसलिए पर्यावरण की सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और हम सभी को इस दिशा में कार्य करना चाहिए. इस दौरान राज्यपाल ने बाबा भलकू रेल संग्रहालय का दौरा भी किया और संग्रहालय में प्रदर्शित संरक्षित कलाकृतियों में दिलचस्पी दिखाई. स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने पुरानी विरासत के बारे में जानकारी दी.
इसके बाद, राज्यपाल ने नगर निगम कार्यालय का भी दौरा किया और पार्षदों से उनके वार्डों में कोविड-19 के मुद्दों और तैयारियों पर चर्चा की. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. वहीं, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, उप महापौर शैलेन्द्र चैहान, आयुक्त पंकज राय और पार्षद भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : 8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक