शिमला: एक ओर जहां देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा तो वहीं, कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. ऑपरेशन 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.
मेजर अनुज सूद के शहादत पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है. अनुज सूद का जिला कांगड़ा के देहरा से गहरा नाता था. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने पूरे समर्पण के साथ देश की सेवा की है और देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है.
जयराम ठाकुर ने अपने शोक संदेश में कहा कि अनुज सूद ने देश के लिए आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी. देश व प्रदेश को उनकी इस शहादत पर गर्व है. उन्होंने ईश्वर से शहीद की आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस दुखद घड़ी में शक्ति प्रदान करने की कामना की है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी लाएगा लॉकडाउन 3.0! जानें किया बोले प्रदेश के सीएम