शिमला: जिला के उपमंडल कोटखाई में सरकारी बस परिचालक से मारपीट करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.
रमन धीरटा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जब वो शाम के समय शिमला से सांभर रूट पर चलने वाली बस को लेकर जा रहे थे, तभी जय देव और हर देव नाम के व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में अब बंदरों को मारना गैरकानूनी, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.