ETV Bharat / city

युवा कलाकार कर पाएंगे अपनी कला का प्रदर्शन, अब ऐसे तय होगा गेयटी थियेटर का किराया - कार्यक्रम

गेयटी थियेटर के बनाए गए एम्फीथिएटर में अब किराया घंटों के हिसाब से देना होगा. इस निर्णय से युवा कलाकार यहां कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Aug 3, 2019, 10:45 AM IST

शिमला: ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के बाहर खुले में बनाए गए एम्फीथिएटर में अब कलाकारों को कार्यक्रम करना आसान होगा. भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से इस एम्फीथिएटर की बुकिंग को लेकर नई प्राइस लिस्ट जारी की गई है. बता दें कि अब कलाकार घंटों के हिसाब से ही एम्फीथिएटर की बुकिंग कर सकेंगे.

इससे पहले यह व्यवस्था ना होने के चलते भले ही आयोजन एक घंटे का होने के बावजूद पूरा किराया देना पड़ता था. ऐसे में युवा कलाकार किराया न देने की वजह से यहां कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाते थे. इसी बात को समझते हुए भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग ने एम्फीथिएटर के किराये को घंटों के हिसाब से तय किया है. एम्फीथिएटर में जो भी कार्यक्रम किया जाता है उससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों का मनोरंजन होता है.

gaiety theatre
गेयटी थियेटर

गेयटी एम्फीथिएटर की ग्रीष्मकालीन अप्रैल से अक्टूबर महीने तक की प्रति घंटा के हिसाब से 10 से 11 तक 300 रुपये, 11 से 12 बजे तक 300 रुपये, 12 से दोपहर 1 बजे तक 200 रुपये, 1 से 2 बजे तक 200, 2 से 3 बजे तक 300 रुपये, 3 से 4 बजे तक 400 रुपये, 4 से 7 बजे तक प्रति घंटा के हिसाब से 500 रुपये प्राइम टाइम के चलते तय की गई है. वहीं, 7 से 8 बजे तक का किराया 400 रुपये तय किया है.

gaiety theatre
गेयटी थियेटर

ये भी पढ़ें: घोषणाओं में कैद स्वतंत्रता सेनानी का घर, जवाहर लाल नेहरू इन्हें बुलाते थे पहाड़ी गांधी

बता दें कि शीतकालीन दरों में नवंबर से मार्च तक 10 से 11 बजे तक 200 रुपये, 11 से 12 बजे तक 300 रुपये, 12 से दोपहर 1 बजे तक 300 रुपये, 1 से 2 बजे तक 400 रुपये, 2 से 5 बजे तक प्राइम टाइम के चलते प्रति घंटा के हिसाब से 500 रूपये, 5 से 6 बजे तक 300 रुपये, 6 से 7 बजे तक 200 रुपये और 7 से 8 बजे तक का 200 रुपये किराया तय किया गया है.

शिमला: ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के बाहर खुले में बनाए गए एम्फीथिएटर में अब कलाकारों को कार्यक्रम करना आसान होगा. भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से इस एम्फीथिएटर की बुकिंग को लेकर नई प्राइस लिस्ट जारी की गई है. बता दें कि अब कलाकार घंटों के हिसाब से ही एम्फीथिएटर की बुकिंग कर सकेंगे.

इससे पहले यह व्यवस्था ना होने के चलते भले ही आयोजन एक घंटे का होने के बावजूद पूरा किराया देना पड़ता था. ऐसे में युवा कलाकार किराया न देने की वजह से यहां कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाते थे. इसी बात को समझते हुए भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग ने एम्फीथिएटर के किराये को घंटों के हिसाब से तय किया है. एम्फीथिएटर में जो भी कार्यक्रम किया जाता है उससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों का मनोरंजन होता है.

gaiety theatre
गेयटी थियेटर

गेयटी एम्फीथिएटर की ग्रीष्मकालीन अप्रैल से अक्टूबर महीने तक की प्रति घंटा के हिसाब से 10 से 11 तक 300 रुपये, 11 से 12 बजे तक 300 रुपये, 12 से दोपहर 1 बजे तक 200 रुपये, 1 से 2 बजे तक 200, 2 से 3 बजे तक 300 रुपये, 3 से 4 बजे तक 400 रुपये, 4 से 7 बजे तक प्रति घंटा के हिसाब से 500 रुपये प्राइम टाइम के चलते तय की गई है. वहीं, 7 से 8 बजे तक का किराया 400 रुपये तय किया है.

gaiety theatre
गेयटी थियेटर

ये भी पढ़ें: घोषणाओं में कैद स्वतंत्रता सेनानी का घर, जवाहर लाल नेहरू इन्हें बुलाते थे पहाड़ी गांधी

बता दें कि शीतकालीन दरों में नवंबर से मार्च तक 10 से 11 बजे तक 200 रुपये, 11 से 12 बजे तक 300 रुपये, 12 से दोपहर 1 बजे तक 300 रुपये, 1 से 2 बजे तक 400 रुपये, 2 से 5 बजे तक प्राइम टाइम के चलते प्रति घंटा के हिसाब से 500 रूपये, 5 से 6 बजे तक 300 रुपये, 6 से 7 बजे तक 200 रुपये और 7 से 8 बजे तक का 200 रुपये किराया तय किया गया है.

Intro:शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के बाहर खुले में बनाए गए एम्फीथिएटर में अब कलाकारों को कार्यक्रम करना आसान होगा। कलाकारों को इस थियेटर में अपने कुछ घंटों के आयोजन के लिए पूरे दिन का किराया नहीं चुकाना होगा। अब घंटो के हिसाब से ही इस कीमत इस एम्फीथिएटर की बुकिंग के लिए ली जाएंगी। भाषा,कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से इस एम्फीथिएटर की बुकिंग को लेकर नई प्राइस लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में जो बुकिंग प्राइस तय किए गए है वो अब एक पूरे दिन के नहीं बल्कि घंटो के हिसाब से तय किए गए है। यानी अब जिनते समय का कार्यक्रम होगा उतने ही घंटों के पैसे इस थियेटर की बुकिंग के लिए कलाकारों को देने होंगे।


Body:इस से पहले यह व्यवस्था ना होने के चलते भले ही आयोजन एक घंटे का ही क्यों ना हो लेकिन उसके लिए पूरा दिन का 2500 रुपए किराया इस थियेटर की बुकिंग करवाने वाले आयोजकों को देना पड़ता था। ऐसे में जो युवा कलाकार है ओर गेयटी के बड़े हॉल में वो अपना आयोजन ना करवा कर इस खुले एम्फीथिएटर में करवाना चाहते थे वो भी कुछ घंटों के कार्यक्रम के लिए 2500 रुपए नहीं दे पाते थे। किराया ना दे पाने की वजह से वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी करने से चूक जाते थे। इसी बात को समझते हुए और युवा कलाकारों को आसानी से एक ऐसा मंच मिल सके जिसके माध्यम से वो अपनी कला,हुनर का प्रदर्शन लोगों के बीच कर सके इसके लिए एम्फीथिएटर के किराए भाषा,कला एवं संस्कृति विभाग ने घंटों में तय किया ।


Conclusion:भाषा,कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से गेयटी एम्फीथिएटर के उचित ओर नियमित उपयोग के साथ ही युवाओं कलाकारों को उनकी प्रतिभा को दिखाने के लिए एक मंच मिल सके इसके लिए विभाग ने एम्फीथिएटर की दरों को कम किया है। ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के बाहर खुले में बनाए गए इस एम्फीथिएटर में जो भी कार्यक्रम किया जाता है उससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों का मनोरंजन भी होता है। ऐसे में इस थियेटर में आयोजन आसानी से कलाकार कर सकें इसके लिए इसकी किराए की दरों को कम किया गया है। अब जो कीमतें तय की गई है वो ग्रीष्मकालीन ओर शीतकालीन दोनों मौसमों को देखते हुए प्रति घंटा के हिसाब से तय की गई है।

यह तय की गई गेयटी एम्फीथिएटर की नई दरें

गेयटी एम्फीथिएटर की ग्रीष्मकालीन अप्रैल से अक्टूबर माह तक कि प्रति घंटा के हिसाब से दरें 10 से 11 तक 300, 11 से 12 बझे तक 300, 12 से दोपहर 1 बजे तक 200, 1 से 2 बजे तक 200, 2 से 3 बजे तक 300,3 से 4 बजे तक 400, 4 से 7 बजे तक प्रति घंटा के हिसाब से 500 रूपए प्राइम टाइम के चलते तय की गई है। वहीं 7 से 8 बजे तक के 400 रुपए तय किए गए है। शीतकालीन दरों में नवंबर से मार्च तक 10 से 11 बजे तक 200, 11 से 12 बझे तक 300, 12 से दोपहर 1 बजे तक 300, 1 से 2 बजे तक 400, 2 से 5 बजे तक प्राइम टाइम के चलते प्रति घंटा के हिसाब से 500 रूपए, 5 से 6 बजे तक 300, 6 से 7 बजे तक 200 रूपए ओर 7 से 8 बजे तक के 200 रुपए तय किए गए है।
Last Updated : Aug 3, 2019, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.