ETV Bharat / city

हिमाचल में निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम शुरू, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कही ये बात

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ शनिवार को शिमला में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया.

हिमाचल
हिमाचल
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 10:23 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना(Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) का शुभारंभ करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग(Food Civil Supplies Minister Rajendra Garg) ने कहा कि योजना के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को इस वर्ष नवंबर माह तक निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा.

इस मौके पर राजेंद्र गर्ग ने लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरित किया. इसके पश्चात् उन्होंने पौधरोपण (plantation)भी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने संकल्प लिया है कि देश में कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखे पेट न रहे, जिसके लिए उन्होंने विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों की चिंता करते हुए देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना प्रारंभ की है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीब परिवारों की भोजन की चिंता दूर हो गई. गरीबों, मजदूरों, किसानों व जरूरतमंदों को कोरोना महामारी के दौर में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं व चावल निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं.

खाद्य मंत्री ने कहा कि इस योजना के माध्यम से कोरोना महामारी में जरूरतमंद नागरिकों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना केंद्र सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण है. उन्होंने इस योजना को आरंभ करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी देखा.

ये भी पढ़ें: श्री नैना देवी के दर्शन के लिए बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को RT-PCR रिपोर्ट लानी जरूरी: DC

शिमला: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना(Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) का शुभारंभ करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग(Food Civil Supplies Minister Rajendra Garg) ने कहा कि योजना के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को इस वर्ष नवंबर माह तक निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा.

इस मौके पर राजेंद्र गर्ग ने लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरित किया. इसके पश्चात् उन्होंने पौधरोपण (plantation)भी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने संकल्प लिया है कि देश में कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखे पेट न रहे, जिसके लिए उन्होंने विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों की चिंता करते हुए देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना प्रारंभ की है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीब परिवारों की भोजन की चिंता दूर हो गई. गरीबों, मजदूरों, किसानों व जरूरतमंदों को कोरोना महामारी के दौर में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं व चावल निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं.

खाद्य मंत्री ने कहा कि इस योजना के माध्यम से कोरोना महामारी में जरूरतमंद नागरिकों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना केंद्र सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण है. उन्होंने इस योजना को आरंभ करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी देखा.

ये भी पढ़ें: श्री नैना देवी के दर्शन के लिए बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को RT-PCR रिपोर्ट लानी जरूरी: DC

Last Updated : Aug 7, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.