शिमला: राजधानी शिमला के ढली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र हसन वैली के पास दिल्ली के पर्यटकों की कार और एक सेब से लदे ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस दौरान 4 पर्यटकों को चोटें आई. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा गया है. हांलाकि, उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली से पर्यटक शिमला घूमने आए थे. यह हसन वैली की तरफ गए थे, तभी अप्पर शिमला से एक सेब से लदा ट्रक आ रहा था. इस दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई और ट्रक सड़क के पिछली तरफ से पलट गया.
गनीमत यह रही की ट्रक सड़क पर पलटा अगर कार के ऊपर पलटता तो जानी नुकसान भी हो सकता था. इस दौरान एसपी मोहित चावला भी मौके पर उपस्थित थे. एसपी स्वतंत्रता दिवस के चलते कोटखाई की तरफ जा रहे थे. ऐसे में वे गाड़ी से उतरे और घायलों को उपचार के लिए भिजवाया.
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की गलती से हादसा हुआ है. एसपी ने बताया पर्यटकों को चोटें आई है और उन्हें उपचार के लिए भिजवाया गया. उन्होंने चालकों से कहा कि वाहन को तेजी से नहीं चलाए. वहीं, इन दिनों सेब सीजन के चलते बाहर से चालक आ रहे है, उन्हें पहाड़ की सड़कों पर गाड़ी चलाने का उतना ज्यादा अनुभव नहीं रहता.
ये भी पढ़ें:पशुपालन विभाग में घोटाला! मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही ये बात