शिमलाः कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी शिमला के आईजीएमसी में बुधवार को कोरोना से 4 की मौत हुई है. शिमला में अब तक 77 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के प्रधान संजीव शर्मा कोरोना पॉजिटिव आए हैं. संजीव शर्मा प्रदेश सचिवालय में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बार-बार सरकार से मांग उठाते रहे हैं.
उनकी इस मांग पर सचिवालय प्रशासन की तरफ से कुछ एहतियाती कदम उठाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सचिवालय में लगातार नेता, अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. वहीं, बुधवार को आईजीएमसी में पहली मौत मिडल बाजार शिमला के रहने वाले 68 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. बीते 16 अक्टूबर को व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और आईजीएमसी में व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति कोरोना के साथ निमोनिया से भी ग्रसित था.
आईजीएमसी में दूसरी मौत किन्नौर के सांगला निवासी 95 वर्षीय बुजर्ग की हुई है. व्यक्ति को एक नवम्बर को रिकांगपिओ से आईजीएमसी रैफर किया गया था, लेकिन व्यक्ति की आज मौत हो गई है. तीसरी मौत कोटखाई के रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. 3 नवम्बर को व्यक्ति को डीडीयू अस्पताल में लाया गया था, लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने के चलते व्यक्ति को आईजीएमसी में शिफ्ट किया गया, जहां आज उसकी सुबह मौत हो गई. यह व्यक्ति भी कोरोना के साथ निमोनिया से ग्रसित था.
आईजीएमसी में चौथी मौत 45 वर्षीय चौपाल की रहने वाली महिला की हुई है. महिला 30 अक्टूबर को आईजीएमसी लाई गई थी और महिला का इलाज आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था, लेकिन महिला ने आज दम तोड़ दिया है. अब प्रशासन कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए चारों शवों का दाह संस्कार करवाएगा.
ये भी पढे़ं- 'समय पर कोरोना टेस्ट न करवाने से बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा, देरी से अस्पताल पहुंचना घातक'