शिमला: हिमाचल में बीते दो दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है. बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार की रात शिमला के कुफरी (fresh snowfall in Kufri) और छराबड़ा (fresh snowfall in Chhabra) में करीब चार इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. हालांकि, गुरुवार की सुबह मौसम साफ हो गया. बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन बढ़ने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई (Traffic stalled due to snowfall) है.
वहीं, लोक निर्माण विभाग सुबह से ही सड़क से बर्फ हटाने के काम मे जुट गया है. उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो सकेगी. बर्फ के चलते सड़को पर फिसलन बढ़ गई है. फिलहाल शिमला से कुफरी की तरह वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से आज भी मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई थी, लेकिन शिमला में सुबह से ही धूप खिली है और मौसम बिल्कुल साफ हो गया है.
जिला प्रशासन की ओर से खासकर पर्यटकों से कुफरी और बर्फबारी वाले इलाकों की तरफ न जाने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL) कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों के अलावा शिमला के कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर में देर रात बर्फबारी हुई (meteorological department on WEATHER UPDATE) है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की रैली में आने से रोका गया, पंजाब के सीएम ने बात तक नहीं की : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा