शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former CM Himachal Virbhadra Singh) की सुरक्षा में तैनात रहे डीएसपी पदम दास ठाकुर को 6 महीने के लिए पुनर्नियुक्ति दी है. वह एक दिन पहले, 31 अगस्त 2022 को ही रिटायर हुए थे. मुख्य सचिव आरडी धीमान (Chief Secretary RD Dhiman) की ओर से आज जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पदम दास ठाकुर को आज से 28 फरवरी 2023 तक नियुक्ति मिली है. नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि उन्हें डीएसपी के एक खाली पद पर यह नियुक्ति दी गई है.
गौरतलब है कि पदम दास ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय में सीएम सुरक्षा में तैनात थे और वीरभद्र परिवार के काफी करीबी हैं. उन्हें जयराम सरकार द्वारा पुनर्रोजगार दिया गया है. पदम ठाकुर पूर्व सीएम वीरभद्र के करीबी थे. वह शुरू से ही पूर्व सीएम की सुरक्षा में तैनात थे. वीरभद्र सिंह के विकट परिस्थितियों में पदम ठाकुर ढाल की तरह उनके साथ खड़े रहे. जब पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को कोरोना हुआ था तब भी पदम ठाकुर ने उनकी सेवा की थी.
वहीं, जब वीरभद्र सिंह की मौत हुई तब भी वह शुरू से अंतिम संस्कार तक साथ खड़े रहे. पदम ठाकुर एक हंसमुख और सेवा भाव से पूर्ण व्यक्ति हैं और पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने कई असहाय लोगों की सहायता की है.
ये भी पढ़ें: जोइया मामा कहने पर पहले गुस्सा हुए थे सीएम जयराम, अब चुनावी साल में भांजों पर बरस रहा प्यार