शिमला: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज 86वीं जयंती (Pranab Mukherjee 86th Birth Anniversary) है. उनका जन्म 11 दिसंबर, 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक छोटे से गांव मिराती में हुआ था. प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति (former president pranab mukherjee ) थे. इस मौके पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (himachal cm jairam thakur) समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट (cm jairam on pranab mukherjee birth anniversary ) किया, ''पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' आदरणीय प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. प्रणब जी के ओजस्वी विचार और राष्ट्र सेवा में किए गए कार्य, हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं.''
-
पूर्व राष्ट्रपति "भारत रत्न" आदरणीय प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रणब जी के ओजस्वी विचार और राष्ट्र सेवा में किए गए कार्य, हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं। pic.twitter.com/4IulR3GVSt
">पूर्व राष्ट्रपति "भारत रत्न" आदरणीय प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 11, 2021
प्रणब जी के ओजस्वी विचार और राष्ट्र सेवा में किए गए कार्य, हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं। pic.twitter.com/4IulR3GVStपूर्व राष्ट्रपति "भारत रत्न" आदरणीय प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 11, 2021
प्रणब जी के ओजस्वी विचार और राष्ट्र सेवा में किए गए कार्य, हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं। pic.twitter.com/4IulR3GVSt
बता दें कि प्रणब मुखर्जी को 2019 में भारत सरकार ने भारत रत्न से नवाजा था. 2008 में उन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार पद्म विभूषण से नवाजा गया था. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में प्रणव मुखर्जी ने रक्षा, वित्त और विदेश मामलों सहित कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला.
ये भी पढ़ें: शहीद लांस नायक विवेक को राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई, सीएम जयराम भी देंगे श्रद्धांजलि