ETV Bharat / city

नगर निगम शिमला जनता को बना रही बेवकूफ, सुझाव तो लिए जाते हैं, लेकिन बजट में नहीं होते शामिल: सुरेंद्र चौहान - Surender Chauhan on MC budget 2022

नगर निगम शिमला इस माह ही अपना बजट पेश करने जा रहा है और निगम बजट की तैयारियों (MC Shimla budget 2022) में जुटा है. निगम द्वारा पार्षदों के साथ ही आम लोगों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं लेकिन पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि नगर निगम पर शहर की जनता को बेवकूफ बना रही है. निगम जनता से सुझाव तो लेती है लेकिन उन्हें बजट में शामिल ही नही किया जाता.

MC Shimla budget 2022
नगर निगम शिमला का बजट
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 5:54 PM IST

शिमला: नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) हर साल बजट तैयार करने के लिए शहरवासियों से सुझाव लेता आ रहा है लेकिन जनता द्वारा दिए सुझावों को बजट में शामिल ही नहीं किया जाता है. ये आरोप शिमला नगर निगम के पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने लगाया है. उन्होंने नगर निगम पर शहर की जनता को बेवकूफ बनाने के आरोप लगाए हैं और अब सीधे ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने सुझाव भेजे हैं ताकि शहर में लोगों की सहूलियत के लिए विकास कार्य किए जाएं.

पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने (Surender Chauhan on MC budget 2022) शहर के वार्डों में कम्युनिटी सेंटर, इंडोर स्टेडियम ,खेल मैदान और वार्डों में एम्बुलेंस बनाने के सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन सालों से ये सुझाव हर बजट में नगर निगम को देते आ रहे हैं, लेकिन नगर निगम इन्हें बजट में शामिल नहीं कर पा रहा है. जबकि शहर में कम्युनिटी हॉल नहीं है जिससे लोगों को मंहगे होटलों में शादी समारोह करवाने पड़ रहे हैं. कम्युनिटी हॉल के लिए जगह भी बताई जा रही है बावजूद इसके नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है.

सुरेन्द्र चौहान नगर निगम बजट पर

नगर निगम बजट के लिए लोगों से सुझाव मांगती है तो उन्हें बजट में शामिल (MC Shimla budget 2022) नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इन सुझावों को भेजा गया है ताकि वे नगर निगम को भेजें और शहर में कम्युनिटी सेंटर सहित एम्बुलेंस रोड बनाने की घोषणा इस बजट में की जाए.

ये भी पढ़ें: नाहन में सड़कों की दिशा में कांग्रेस के नुकसान की बीजेपी सरकार कर रही भरपाई : डॉ. बिंदल

शिमला: नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) हर साल बजट तैयार करने के लिए शहरवासियों से सुझाव लेता आ रहा है लेकिन जनता द्वारा दिए सुझावों को बजट में शामिल ही नहीं किया जाता है. ये आरोप शिमला नगर निगम के पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने लगाया है. उन्होंने नगर निगम पर शहर की जनता को बेवकूफ बनाने के आरोप लगाए हैं और अब सीधे ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने सुझाव भेजे हैं ताकि शहर में लोगों की सहूलियत के लिए विकास कार्य किए जाएं.

पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने (Surender Chauhan on MC budget 2022) शहर के वार्डों में कम्युनिटी सेंटर, इंडोर स्टेडियम ,खेल मैदान और वार्डों में एम्बुलेंस बनाने के सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन सालों से ये सुझाव हर बजट में नगर निगम को देते आ रहे हैं, लेकिन नगर निगम इन्हें बजट में शामिल नहीं कर पा रहा है. जबकि शहर में कम्युनिटी हॉल नहीं है जिससे लोगों को मंहगे होटलों में शादी समारोह करवाने पड़ रहे हैं. कम्युनिटी हॉल के लिए जगह भी बताई जा रही है बावजूद इसके नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है.

सुरेन्द्र चौहान नगर निगम बजट पर

नगर निगम बजट के लिए लोगों से सुझाव मांगती है तो उन्हें बजट में शामिल (MC Shimla budget 2022) नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इन सुझावों को भेजा गया है ताकि वे नगर निगम को भेजें और शहर में कम्युनिटी सेंटर सहित एम्बुलेंस रोड बनाने की घोषणा इस बजट में की जाए.

ये भी पढ़ें: नाहन में सड़कों की दिशा में कांग्रेस के नुकसान की बीजेपी सरकार कर रही भरपाई : डॉ. बिंदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.