रामपुर: गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के लिए चुनाव प्रचार किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास कांग्रेस पार्टी की देन है.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने हर क्षेत्र में स्कूल खोले हैं, लेकिन भाजपा उन्हे बंद करना चाहती है. जिससे पता चलता है कि भाजपा को कक्षा पांचवीं में भर्ती करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनाव में राम मंदिर बनाने की बात करती है, लेकिन आज तक कोई मंदिर नहीं बना पाई.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के मतदान केंद्रों में वोटर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं, डीसी ने दिए निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आश्रय शर्मा के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि जनता समझदार है, इसलिए रगड़-रगड़ कर बोलने की जरुरत नहीं है किस को वोट दे. रामपुर ऐसा क्षेत्र है जो कांग्रेस के पक्ष में सबसे ज्यादा वोट देने में नंबरह एक पर है.