ETV Bharat / city

शिमला में दो जगह भीषण अग्निकांड, 1 व्यक्ति झुलसा...लाखों का नुकसान - fire incident in chaupal

हिमाचल प्रदेश में सर्दियां के दौरान आगजनी के मामले बढ़ जाते हैं. जिला शिमला में दो अलग-अलग जगहों से आगजनी की घटनाएं सामने (arson cases in shimla district) आई है. पहला मामला मशोबरा के बलदेया (hotel caught fire in Baldeyan) का है. वहीं, दूसरा मामला चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ननहार (fire in gram panchayat nanhar) का है.

arson cases in shimla district
शिमला में दो जगह भीषण अग्निकांड
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 11:06 AM IST

शिमला: जिला शिमला में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में आए दिन आगजनी से भारी नुकसान हो रहा (arson cases in shimla district) है. ताजा मामला मशोबरा के बलदेया का है, यहां एक निजी होटल में आग लगी है. होटल में आग के धुंए से एक व्यक्ति बेहोश हो गया. शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, चौपाल से भी एक सिविल सप्लाई की दुकान में आगजनी का मामला सामने (fire incident in chaupal) आया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यरात्रि बलदेया में एक होटल में आग लग (hotel caught fire in Baldeyan) गई. सूचना मिलने पर छोटा शिमला से फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस आगजनी में होटल के अंदर सो रहा दिल्लू राम (45 वर्ष), पुत्र गोरिया राम, गांव तगैणी झुलस गया है. होटल के कर्मचारियों ने दिल्लू राम को इलाज के लिए पीएचसी मशोबरा (fire incident in Baldeyan) में भर्ती कराया है. आगजनी की घटना में करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

वहीं, चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ननहार (fire in gram panchayat nanhar) में खाद्य आपूर्ति विभाग की उचित मूल्य की दुकान में रविवार सुबह आग लग गई. जिसमें लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. गनीमत ये रही कि इस आगजनी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. जिले के अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच हिमाचल में स्कूल खुलने चाहिए?

शिमला: जिला शिमला में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में आए दिन आगजनी से भारी नुकसान हो रहा (arson cases in shimla district) है. ताजा मामला मशोबरा के बलदेया का है, यहां एक निजी होटल में आग लगी है. होटल में आग के धुंए से एक व्यक्ति बेहोश हो गया. शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, चौपाल से भी एक सिविल सप्लाई की दुकान में आगजनी का मामला सामने (fire incident in chaupal) आया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यरात्रि बलदेया में एक होटल में आग लग (hotel caught fire in Baldeyan) गई. सूचना मिलने पर छोटा शिमला से फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस आगजनी में होटल के अंदर सो रहा दिल्लू राम (45 वर्ष), पुत्र गोरिया राम, गांव तगैणी झुलस गया है. होटल के कर्मचारियों ने दिल्लू राम को इलाज के लिए पीएचसी मशोबरा (fire incident in Baldeyan) में भर्ती कराया है. आगजनी की घटना में करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

वहीं, चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ननहार (fire in gram panchayat nanhar) में खाद्य आपूर्ति विभाग की उचित मूल्य की दुकान में रविवार सुबह आग लग गई. जिसमें लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. गनीमत ये रही कि इस आगजनी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. जिले के अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच हिमाचल में स्कूल खुलने चाहिए?

Last Updated : Jan 30, 2022, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.